मकर संक्रांति पर बाबा गोरक्षनाथ की नगरी तैयार, गोरखपुर में सजी पकवानों की दुकान
- गोरखपुर में मकर संक्राति के पर्व पर शहर के सभी चौरहा और गली में चूड़ा,लायी,पटटी,तिलकुट तथा गजक की दुकाने सज गई है. साथ ही गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्राति के चढ़ावा को लेकर श्रद्धालुओं का हुजूम भी आने लगा है.

गोरखपुर (वार्ता). गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर पर मकर संक्रांति के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है. जिसे देखते हुए यहां पर प्रत्येक साल चूड़ा, लायी, पट्टी एवं तिलकुट इत्यादि की दुकाने सज गई है. वहीं शहर में ऐसा कोई चौराहा या गली नहीं है जहां पर चूड़ा,लायी,पटटी,तिलकुट तथा गजक की दुकानें न सजी हों. मकर संक्रान्ति का पर्व 15 जनवरी को है. पूर्वी उत्तर प्रदेश,बिहार तथा पड़ोसी देश नेपाल में यह पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. परम्परा के मुताबिक लोग त्योहार पर इन सब वस्तुओं की जम कर खरीददारी करते हैं.
इस बार दुकानदार आकर्षक ढंग से पैंकिंग भी कर रहे हैं. जिन स्थानों पर पट्टियां बनाने के लिए गुड़ पकाया जाता है वहां से गुजरने पर विशेष तरह की खुशबू कर अलग ही अनुभव होता है. आगरा का तिल लड्डू, बिहार का तिलकुट, बंगाल का रामदाना, कानपुर की गजक एवं लखनऊ की रेवड़ी इस बार लोगों को खूब भा रही है. परम्परागत वस्तुओं के साथ ही साथ इस समय सजावटी सामानों की भी भरमार है.
अपना दल में विधायक अमर सिंह के बाद अब इस MLA ने किया इस्तीफे का ऐलान
इन सामानों की सबसे बडी खासियत यह होती है कि यह गुड़, चीनी, मुंगफली, तिल लायी तथा रामदाने से बनाये जाते हैं और महीनों खराब नहीं होते हैं. इन चीजों की खपत केवल जाडों के मौसम में रहती है. कीमत ज्यादा नहीं होने से गरीब भी इन्हें खरीद सकते हैं. गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रन्ति के अवसर पर आगामी 15 जनवरी से एक माह तक चलने वाला खिचडी मेला में पहले से दुकाने सज गयी हैं. इस मेले में पडोसी देश नेपाल के अलावा बिहार से भी हजारों श्रद्धालु गोरखपुर आकर शिवावतारी गोरखनाथ बाबा को खिचडी .तेल, चावल, गुड, नमक और घी आदि चढाते हैं.
अन्य खबरें
यूपी चुनाव: गोरखपुर, मऊ, ललितपुर, हापुड़ में नए सपा जिलाध्यक्ष नियुक्त, लिस्ट
मथुरा नहीं अयोध्या या गोरखपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ
सपा नेता ने UP चुनाव रिजल्ट के बाद CM योगी का लखनऊ से गोरखपुर का टिकट कराया बुक
गोरखपुर: बिजली-पानी को लेकर हॉस्टल छात्रों का फूटा गुस्सा, सड़क पर किया प्रदर्शन