पूर्वांचल के रेल पैसेंजर को दिवाली, छठ पर राहत, गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई पूजा स्पेशल ट्रेन
- रेलवे ने दशहरा, दिवाली और छठ पूजा पर पैसेंजर्स की भीड़ को देखते हुए नवरात्र से पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने को हरी झंडी दे दी है. पूर्वांचल के लोगों के लिए गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई और एर्नाकुलम के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन चलेंगी

गोरखपुर. त्यौहारी सीजन में यात्रा करने वाले पूर्वांचल के लोगों को रेलवे ने बडी राहत दी है. दशहरा, दिवाली और छठ पूजा पर अपने घर जाने वाले पूर्वांचल के प्रवासियों को आवागमन में परेशानी न हो इसके लिए रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की मांग पर रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई और एर्नाकुलम के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने की हरी झंडी दे दी है. इन ट्रेनों का संचालन नवरात्र से जनवरी तक किया जाएगा. रेलवे आने वाले कुछ दिनों में इन ट्रेनों की सूची और समय-सारिणी जारी कर देगा.
दरअसल त्योहारों के मौके पर सभी लोग उत्सव मनाने मुंबई, दिल्ली, दक्षिण भारत सहित अन्य राज्यों से यूपी और बिहार आते हैं जिस वजह से लोग ट्रेनों की बुकिंग काफी समय पहले से कराने लगते हैं. ताकी उन्हें अपने घर जाने और रास्ते में सफ़र करने में दिक्कत ना हो. मिली जानकारी के अनुसार लोगों को त्योहारों में दिल्ली, मुंबई और दक्षिण भारत से गोरखपुर आने वाली ट्रेनों का कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है. ज्यादातर स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी हो गई है. दशहरा,दिवाली और छठ पूजा के समय पूर्व दिशा की और जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में जगह नहीं है.
दुर्गा पूजा के लिए वाराणसी प्रशासन की गाइडलाइन, अफवाह फैलाया पर कड़ी कार्रवाई
यात्रियों की परेशानी को देखते हुए कुछ दिनों पहले पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को गोरखपुर से आनंदविहार, मुंबई और एर्नाकुलम तथा छपरा से पनवेल और दिल्ली के बीच अतिरिक्त पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव भेजा था जिस पर मुहर लगाते हुए रेलवे बोर्ड ने नवरात्र से ट्रेनों का परिचालन शुरू करने का फैसला किया है.
आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर से ही पूजा स्पेशल के नाम से रेलवे नियमित एक्सप्रेस ट्रेनें चला रहा है. इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को पूजा स्पेशल के नाम पर अतिरिक्त किराया देना पड़ रहा है. सूत्रों के मुताबिक त्योहारों पर चलने वाली इन नई स्पेशल ट्रेनों में सफर करने के लिए भी यात्रियों को अधिक शुल्क देकर टिकट बुक करनी होगी.
अन्य खबरें
कांग्रेस का दावा, सीतापुर में बंद की गई इंटरनेट और फोन मैसेजिंग की सुविधा
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की कमी से कॉमर्शियल वाहन मालिक परेशान, गाड़ियों की फिटनेस लटकी
CM नीतीश का आदेश- राजगीर, नवादा और गया में गंगाजल आपूर्ति टाइम से शुरू करें