गोरखपुर में गैलेंट समूह बना रही है सीमेंट फैक्ट्री, 300 लोगों को मिलेगा रोजगार

Indrajeet kumar, Last updated: Tue, 18th Jan 2022, 5:53 PM IST
  • गोरखपुर में गैलेंट समूह एक सीमेंट फैक्ट्री स्थापित करने जा रही है. यह सीमेंट फैक्ट्री गोरखपुर और बस्ती मंडल की पहली सीमेंट फैक्ट्री है. इस फैक्ट्री में अप्रैल महीने से उत्पादन शुरू हो जाएगा. सरकार ने इसके लिए कंफर्ट लेटर जारी कर दिया है. फैक्ट्री के लग जाने के बाद बड़े स्तर लोगों को रोजगार मिलेगा.
सीमेंट

गोरखपुर. गोरखपुर में सीमेंट फैक्ट्री स्थापित हो रही है. यह सीमेंट फैक्ट्री गोरखपुर और बस्ती मंडल की पहली सीमेंट फैक्ट्री होगी जिसे गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GIDA) क्षेत्र में लगाया जा रहा है. यह फैक्ट्री गैलेंट समूह द्वारा गैलेंट कैंपस में लगाई जा रही है. एक फैक्ट्री में अप्रैल महीने से उत्पादन शुरू हो जाएगा. सरकार की ओर से लेटर ऑफ कंफर्ट भी जारी कर दी गई है. क्षेत्र में सीमेंट फैक्ट्री लग जाने से बड़े स्तर पर लोगों को रोजगार मिलेगा.

डेढ़ सौ करोड़ की लागत से बन रही है फैक्ट्री

दरअसल गैलेंट समूह ने इस्पात इंडिया लिमिटेड के विस्तार के तहत एक और सीमेंट फैक्ट्री लगाने की घोषणा की थी. घोषणा के बाद इस फैक्ट्री को स्थापित करने के लिए लगभग 64 एकड़ जमीन के लिए आवेदन किया गया. जिसके बाद गोरखपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा किसानों से बातचीत कर जमीन का अधिग्रहण किया गया. किसानों से जमीन मिलने में देरी होने के बाद GIDA ने जल्दबाजी में फैक्ट्री स्थापित करने के लिए एक रास्ता निकाला. इसके तहत इस्पात फैक्ट्री परिसर में ही भू-विभाजन के तहत सीमेंट फैक्ट्री लगाने की अनुमति दी गई. गोरखपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ पवन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सीमेंट फैक्ट्री के लिए उप विभाजन के माध्यम से फैक्ट्री परिसर में ही अनुमति दे दी गई है.

UP चुनाव में SP, BJP के इन दिग्गज नेताओं की खलेगी कमी, इलेक्शन से पहले हो चुका है निधन

16 टन प्रतिवर्ष है उत्पादन क्षमता

लगभग डेढ़ सौ करोड़ की लागत से बनने वाली इस सीमेंट फैक्ट्री में हर साल लगभग 6 लाख टन सीमेंट का उत्पादन होगा. इस फैक्ट्री में बनने वाले सीमेंट को बाजार में गैलेंट सीमेंट के नाम से लाया जाएगा. इस फैक्ट्री के बन जाने के बाद लगभग 300 से भी ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा. गोरखपुर बस्ती मंडल और पश्चिमी बिहार में अभी सीमेंट बाहर से ही मंगाए जाते हैं. गोरखपुर में सीमेंट फैक्ट्री स्थापित होने के बाद अब इन क्षेत्रों के बाजार में बदलाव देखने को मिलेगा. इधर, गैलेंट समूह के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि सीमेंट फैक्ट्री के निर्माण का काम अंतिम फेज में है. सरकार के द्वारा देरी से लेटर ऑफ कंफर्ट मिलने के कारण काम में देरी हुई है. उन्होंने बताया कि अप्रैल महीने से इस फैक्ट्री में सीमेंट का उत्पादन शुरू होने की संभावना है.

अन्य खबरें