प्रेमिका की शादी में पहुंच प्रेमी ने दूल्हे के सामने ही भर दी दुल्हन की मांग
- यूपी के गोरखपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. शहर में एक युवती की शादी में उसके प्रेमी ने पहुंच स्टेज में चढ़ सभी के सामने उसकी मांग भर दी. जिसके बाद दूल्हे समेत सभी लोग सन्न रह गए. घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को शिकायत की. मौके पर पहुंची पुलिस को देख प्रेमी अपने घर चला गया.

गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर में एक शादी में हैरान करने वाला वाकया हुआ. शादी में पहुंच दुल्हन के प्रेमी से उसकी मांग भर दी. शहर के बुदहट थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से दूल्हे समेत शादी में मौजूद सभी हैरान हो गए. दुल्हन के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंच पुलिस ने बातचीत करके दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया.
पुलिस को देख घर चला गया प्रेमी
शादी में पुलिस के पहुंचे पर देर रात तक ग्रामीणों और दूल्हे पक्ष के बीच बातचीत होती रही. जिसके बाद मामला सुलझा. वहीं. पुलिस को देख प्रेमी का मोहब्बत का सारा जुनून शांत हो गया. वो कार्यक्रम स्थल से निकल अपने घर चला गया.
कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ना है तो जोड़ने होंगे 10 हजार सदस्य
दूल्हे से शादी कर हुई विदाई
घटना के बाद दूल्हे पक्ष में हंगामा शुरू हो गया. इस बीच काफी मनाने के बाद मामला शांत हुआ. घटना में समझौते के बाद दूल्हे ने दुल्हन से शादी की और अगले दिन सुबह दुल्हन को विदा कराकर अपने घर चला गया.
गोरखपुर में जल्द शुरू होगी मेट्रो सेवा, PIB से मिली मंजूरी: योगी आदित्यनाथ
जानकारी अनुसार, दुल्हन और उसका प्रेमी दोनों एक दूसरे को प्यार करते थे. इस दौरान प्रेमी बाहर कमाने चला गया. तभी दुल्हन के घरवालों ने उसकी शादी किसी और जगह तय कर दी. जिसकी जानकारी मिलते ही दो दिन पहले प्रेमी गांव पहुंचा. उसने शादी में दुल्हन की मांग भर दी. इस दौरान दोनों एक दूसरे से गले लग गए और दुल्हन प्रेमी से शादी करने की जिद्द करने लगी थी. लेकिन पुलिस के आने के बाद प्रेमी चला गया.
अन्य खबरें
KGMU: गुर्दे की बीमारी की मिलेगी सटीक जानकारी, बायोप्सी बताएगा किडनी कितनी खराब है
समय की मांग है UP से BJP की विदाई और तब तक कोई ढिलाई नहींः ओमप्रकाश राजभर
Surya Grahan 2021: सूर्य ग्रहण में करें इस मंत्र का जाप, नहीं होगा दुष्प्रभाव