गोरखपुर: कपड़े-गहने पसंद नहीं आए तो दुल्हन ने किया शादी से इनकार, लौटी बारात

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Sat, 12th Feb 2022, 7:52 PM IST
  • एक महीने पहले हुई दोनों की सगाई के दौरान ही दुल्हन को लड़का पसंद नहीं था. मगर लड़की के घरवालों ने काफी समझा-बुझाकर उसे उसी लड़के से शादी के लिए तैयार कर लिया. बीते गुरुवार शादी वाले दिन गहने व कपड़े न पसंद होने पर लड़की ने एक बार फिर शादी से इनकार किया और घर आई बारात को बेरंग वापस लौटा दिया.
प्रतीकात्मक फोटो

गोरखपुर. शादी ब्याह की कई रस्म अदायगी पूरी होने के बाद देर रात दुल्हे की तरफ से लाए गए कपड़े गहने पसंद न आने पर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दुल्हा और दुल्हन की तरफ से इस शादी समारोह में मौजूद प्रभावशाली लोगों ने दुल्हन को काफी समझाने की कोशिश की मगर बात नहीं बन पाई. दुल्हन अपनी जिद्द पर अड़ी रही जिसके बाद बारात बिना दुल्हन के बेरंग लौट गई. जानकारी मिल रही है कि फिलहाल दोनों में से किसी पक्ष ने पुलिस से मदद नहीं मांगी है. दोनों पक्षों के प्रभावशाली लोगों को उम्मीद है कि इस मामले में बात बन सकती है.

बता दें कि यह अजीबों गरीब मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का है. शादी से इनकार करने वाली दुल्हन को करीब एक महीने पहले हुए सगाई के समय ही लड़का पसंद नहीं था. लेकिन लड़की के घरवालों ने इस रिश्ते को लेकर उसे काफी समझा-बूझाया जिसके बाद वह इस शादी के लिए तैयार हो गई थी. बीते गुरुवार शादी वाले दिन लड़की के घर दुल्हा पक्ष के लोग गाजे बाजे के साथ बड़े धूमधाम से शादी के लिए बारात लेकर आए थे. इस दौरान शादी से जुड़ी कई रस्म अदायगी भी पूरी की. देर रात जब दुल्हन के लिए लाए गए कपड़े और गहनों को दुल्हा पक्ष की तरफ वधु पक्ष को सौंपा गया तो शादी के इन गहनों को देख दुल्हन काफी निराश हुई. और अपनी नापसंदगी जाहिर करते हुए दुल्हन ने इस शादी से इनकार कर दिया.

यूपी चुनाव: टिकट कटने पर फूट-फूटकर रोए प्रदीप यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर लगाए आरोप

जानकारी मिली है कि गोरखपुर जिले के गुलरिहा इलाके के एक गांव से काफी गाजे बाजे के साथ बाराती संग दुल्हा पास के ही गांव में शादी के लिए गया था. शादी वाले दिन जयमाल की रस्म पूरी होने के बाद आगे की तैयारी चल रही थी. अगले कड़ी में दुल्हे की तरफ से दुल्हन के लिए गहने और कपड़े भेजे गए. रस्म अदायगी के लिए भेजे गए गहने और कपड़े दुल्हन को पसंद नहीं आए. जिसके बाद लड़की ने इन कमीयों का हवाला देकर शादी से इनकार कर दिया.

लड़की के इस फैसले के बाद दोनों पक्ष के लोग काफी परेशान हो गए और मामला सुलझाने की कोशिश करने लगे. लोगो ने समझाया मगर बात नहीं बनी. कुछ समय बाद लड़की के पिता भी उसके समर्थन में आ गए. मामला को सुलझाने के लिए पंचायत भी शुरू हुई. फिर भी बात नहीं बनी मजबूरन दुल्हे को बारात वापस लेकर लौटनी पड़ी.

अन्य खबरें