गोरखपुर में आफत बनी बरसात, जलजमाव के कारण लोग हो रहे बीमार

Somya Sri, Last updated: Fri, 17th Sep 2021, 3:28 PM IST
  • गोरखपुर, सिद्धार्थनगर और आसपास के कई जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक इसी तरह लगातार बारिश होती रहेगी. भारी बारिश की वजह से लोगों के घरों में पानी घुस गया है. सड़कों और गलियों पर पानी भर गया है. यातायात पर भारी प्रभाव पड़ा है.
गोरखपुर में आफत बनी बरसात, जलजमाव के कारण लोग हो रहे बीमार (प्रतिकात्मक फोटो)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, सिद्धार्थनगर और आसपास के कई जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक इसी तरह लगातार बारिश होती रहेगी. भारी बारिश की वजह से लोगों के घरों में पानी घुस गया है. सड़कों और गलियों पर पानी भर गया है. यातायात पर भारी प्रभाव पड़ा है. गोरखपुर के देवरिया मार्ग और मेडिकल कॉलेज के दोनों तरफ के मोहल्ले में घुटने भर पानी भर गया है. नरसिंहपुर मोहल्ले में बाढ़ के पानी में फंसे लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाना पड़ा है. इसके अलावा गीडा की कई फैक्ट्रियों में भी पानी घुस गया है.

वहीं खाले टोला एरिया में भी लोगों के घरों में बदबूदार पानी पहुंच रहा है. तारामंडल क्षेत्र में जीडीए की कालोनियों में जलभराव से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. निगम ने जलनिकासी के लिए 300 से ज्यादा पंप भी लगाए हैं. लेकिन लोगों को समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है. इधर बहरामपुर के जफर कालोनी में डोमिनगढ़ निर्माणाधीन नाले के कारण पूरी कालोनी में जलभराव की समस्या आ गई.

अक्टूबर में योगी के गढ़ गोरखपुर आएंगे PM मोदी, प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारी

जानकारी के मुताबिक सूरजकुंड, सिंघड़िया, बिछिया, प्रज्ञानपुरम, लाजपत नगर, खूनीपुर, रसूलपुर भट्ठा, जिला अस्पताल, महेवा मंडी, गीडा की फैक्ट्रियां, तारामंडल, भेड़ियागढ़, बरगदवा, हरिद्वारपुरम, वसुंधरा नगर, चकसा हुसैन, बशारतपुर, शेखपुर और देवरिया रोड, राप्तीनगर, मेडिकल रोड, करीमनगर, रानीबाग फुलवरिया, पार्वतीपुरम्, अशोक नगर में जलजमाव है.

इधर सिद्धार्थनगर जिले में बाढ़ के बाद अंबार पड़े कचड़े के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. सदर तहसील क्षेत्र के ककरही गांव में बीमारियों का सर्वाधिक प्रकोप फैला हुआ है. बताया जा रहा है कि हैंडपंपों से गंदा और दूि‍षित जल निकल रहा है. लोगों का कहना है कि प्रशासन के तरफ से गांव में सफाई व दवा का छिड़काव भी नहीं हुआ है. ककरही चार टोलों का गांव है. जिसमें 300 घर और करीब दो हजार आबादी है. बाढ़ का पानी उतरने के बाद गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. ग्राम पंचायत में 23 इंडिया मार्क हैंडपंप है. लेकिन, सभी दूषित जल दे रहे हैं.

सीएम योगी जल्द देंगे तोहफा, गोरखपुर में घर-घर बिछने लगी PNG पाइपलाइन, जानें कनेक्शन कीमत

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में लखनऊ, गाजियाबाद, बाराबंकी, सुल्तानपुर, मथुरा, सीतापुर, अयोध्या, मुरादाबाद, शामली, वाराणसी, संभल, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, प्रयागराज, बागपत, हापुड़, मेरठ, शाहजहांपुर, हमीरपुर, बलिया, जालौन, इटावा, ललितपुर, फर्रुखाबाद व औरैया में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में कई इलाकों में हल्की व सामान्य बारिश हो सकती है. वहीं, कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है.

अन्य खबरें