गोरखपुर में जल्द शुरू होगी मेट्रो सेवा, PIB से मिली मंजूरी: योगी आदित्यनाथ

Sumit Rajak, Last updated: Thu, 2nd Dec 2021, 3:30 PM IST
  • गोरखपुर शहर में लाइट मेट्रो की राह और आसान हो गई है. परियोजना के पहले चरण को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी साझा की है.इसे लेकर किए गए एक ट्वीट में मुख्यमंत्री ने सभी को बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है.
गोरखपुर में जल्द होगी मेट्रो सेवा, PIB से मिली मंजूरी'

गोरखपुर. शहर में लाइट मेट्रो की राह और आसान हो गई है. परियोजना के पहले चरण को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी साझा की है.इसे लेकर किए गए एक ट्वीट में मुख्यमंत्री ने सभी को बधाई दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है.

सीएम योगी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि गोरखपुर में मेट्रो सेवा आरंभ करने की प्रक्रिया तीव्र गति से आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (PIB) की बैठक में गोरखपुर लाइट मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के फेज-1 के लिए अप्रूवल मिल गया है. सीएम ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार भी व्यक्त किया है.

डीपीआर के अनुसार गोरखपुर लाइट मेट्रो के पहले रूट पर कुल 14 स्टेशन होंगे, जबकि दूसरे रूट पर 12 स्टेशन होंगे. गोरखपुर महानगर में करीब 4600 करोड़ रुपए की लागत से तीन कोच  मेट्रो ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है.पहला रूट 15.14 किमी लंबा जबकि दूसरा 12.70  किमी लंबा होगा. गोरखपुर में मेट्रो रेल कुल 27.84 किलोमीटर चलेगी. इसमें कुल 27 स्टेशन होंगे. केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद परियोजना शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है।

CM योगी का फरमान, सूबे के सभी एयरपोर्ट, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर हो कोरोना टेस्ट

शहर में तीन बोगियों वाली लाइट मेट्रो को दौड़ाने की तैयारी है. राइट्स औऱ लखनऊ रेल मेट्रो कॉरपोरेशन ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट  का अनुमोदन कर शासन को पिछले साल ही भेज दिया था. अब केंद्र से परियोजना के पहले चरण को हरी झंडी मिल गई है. उम्मीद है कि इसके बाद इस पर तेजी से काम होगा।

अन्य खबरें