बाढ़ के कारण बंद गोरखपुर-वाराणसी हाइवे को सभी वाहनों के लिए खोला गया
- गोरखपुर से वाराणसी जाने वाले रास्ते को सभी गाड़ियों के लिए खोल दिया गया है. आमी नदी के बाढ़ का पानी सड़क पर चढ़ने के बाद रास्ता को बंद किया गया था. कसिहार चौराहे के सामने तीन तख्ता पुल से लेकर नकबैठा पुल से आगे बगहा बीरबाबा मंदिर के पास तक बाढ़ का पानी चढ़ गया था.

गोरखपुर: गोरखपुर-वाराणसी हाइवे अब सभी वाहनों के लिए खोल दिया गया है. गोरखपुर से वाराणसी जाने वाले रास्ते को गुरुवार सुबह 7 बजे से सभी गाड़ियों के लिए खोल दिया गया. आमी नदी के बाढ़ का पानी सड़क पर चढ़ने के बाद रास्ता को बंद किया गया था. कसिहार चौराहे के सामने तीन तख्ता पुल से लेकर नकबैठा पुल से आगे बगहा बीरबाबा मंदिर के पास तक बाढ़ का पानी चढ़ गया था.
गौरतलब है कि 1 सितंबर यानी बुधवार को आमी नदी का पानी सड़क पर चढ़ गया था. वहीं नदियों के बढ़ते जलस्तर से शहर को जोड़ने वाले करीब सभी नेशनल हाईवे डूब चुके थे. ऐसे में गोरखपुर वाराणसी रोड बंद कर दिया गया था. फिर मंगलवार को इसे छोटी गाड़ियों के आवागमन के लिए खोला गया था. अब सभी छोटी-बड़ी गाड़ियों के हाइवे खोल दिया गया है.
वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, तीन घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
मालूम हो कि बीते गुरुवार को मूसलाधार बारिश की वजह से तीन तख्ता पुल से बगहाबीर बाबा के मंदिर तक सड़क पर पानी व कीचड़ जमा हो गया था. वाराणसी राजमार्ग पर यातायात शुरू होने के बाद एक ट्रैक बगहा बीर बाबा मंदिर के पास खराब हो गई थी. जिसके चलते 12:30 बजे दोनों तरफ से गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. इसके बाद इस मार्ग पर सभी वाहनों के आने पर रोक लगा दी गयी. वहीं एनएचएआई के अधिकारियों ने आमी नदी के बाढ़ का पानी को रोकने के लिए सड़क के किनारे मिट्टी रखा था. लेकिन, मूसलाधार बारिश होने की वजह से सड़क पर कीचड़ हो गया और लोगों को आने जाने में परेशानी झेलनी पड़ी. अब बाढ़ के पानी के खत्म होने के बाद वापस से गोरखपुर वाराणसी राजमार्ग सभी वाहनों के लिए खोल दिया गया है.
अन्य खबरें
वाराणसी: SBI बैंक में आकाशीय बिजली गिरने से लाखों का सामान जलकर खाक
वाराणसी: शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, बिना पढ़ाए शिक्षकों को 1 करोड़ 70 लाख दिए वेतन