शादीशुदा और एक बच्चे का बाप फिर रचाने पहुंचा शादी, दुल्हन के घर पहुंची पत्नी फिर...
- गोरखपुर में एक शादीशुदा को दोबारा शादी करना काफी भारी पड़ गया. शादीशुदा व्यक्ति दूल्हा बनकर जब लड़की के दरवाजे पहुंचा तो पहली पत्नी बच्चे के साथ पहले से मौजूद थी, जिसे देख उसने भागने की कोशिश की. इस दौरान लोगों ने उसे पकड़ पहले उसकी पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.

गोरखपुर. शहर में एक शादी के बाद युवक बिना पहली पत्नी को बताए दूसरी शादी रचाने पहुंच गया लेकिन उसे दूसरी शादी की कीमत जेल जाकर चुकानी पड़ी. शहर के गुलरिहा इलाके के बब्लू नाम के युवक की शादी पहले होने के बाद भी वो दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा था. शादी वाले दिन वो दूल्हा बनाकर लड़की वालों के घर पहुंचा. जहां उसकी पहली पत्नी 4 साल के बच्चे के साथ पहले से मौजूद थी. उसको देख दूल्हे ने भागने की कोशिश की. जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जब पहले से शादी होने की जानकारी हुई तो उन्होंने पिटाई शुरू कर दी. पिटाई के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया.
पांच साल पहले हो चुकी थी शादी
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, आरोपी बब्लू की 5 साल पहले शादी को हो चुकी थी और उसका चार साल का एक बच्चा भी था. जब उसकी दूसरी शादी की जानकारी उसकी पत्नी को हुई कि उसका पति दूसरी शादी कर रहा है तो वह पहले से दुल्हन के घर पहुंच गई ताकि पति की दूसरी शादी रोक सके.
इंसेफलाइटिस रोकथाम का UP मॉडल की देशभर में चर्चा, दस्तक अभियान से 4 सालों से काबू में है इंसेफलाइटिस
ये है मामला
आरोपी 5 दिसंबर को दूसरी शादी करने जा रहा था. इस दौरान जब वो सैकड़ों बारातियों के साथ दुल्हन के घर पहुंचा तो उसने गेट पर पहली पत्नी और बेटे को बैठा देखा तो उसके आने का इंतजार कर रहे थे. महिला को देख दूल्हा भागने लगा. इस दौरान बारात का स्वागत करने खड़े घरातियों ने दूल्हे को भागते देखा तो दौड़ाकर पकड़ लिया. दूल्हे की पहले ही शादी होने की बात सुनकर पहले तो सभी से पहले दूल्हे की पिटाई की. उसके बाद पुलिस को जानकारी देकर आरोपी को पुलिस को सौंप दिया.
लड़की शादी में खर्च हो गए 5 लाख रुपये
पीड़ित दुल्हन की मां ने बताया कि आरोपी बब्लू ने झूठ बोलकर उनकी बेटी के साथ शादी तय की थी. शादी की तैयारी में उनके परिवार के लगभग साढ़े 5 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं. उसके दूसरी शादी होने की जानकारी शादी वाले दिन उसकी पहली पत्नी ने आकर बताई.
वसीम रिजवी ने हिंदू धर्म स्वीकारने से पहले लिख दी अपनी वसीयत, ये बताई अपनी अंतिम इच्छा
कई धाराओं में दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने इस संबंध में बताया कि पीड़िता की तहरीर पर कई धाराओं में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है और आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अन्य खबरें
इश्क में भूला सरहद: प्रेमिका से मिलने बॉर्डर पार कर रहा पाकिस्तानी युवक अरेस्ट
कैटरीना कैफ, विक्की कौशल सवाई माधोपुर रवाना, शादी से पहले मंगलवार को मेंहदी
विक्की से शादी से पहले कैटरीना की सलमान से कुट्टी, खान परिवार को ब्याह का न्योता नहीं
यति नरसिंहानंद के सामने धर्म परिवर्तन से वसीम रिजवी जितेंद्र नारायण त्यागी बने