खुशखबरी! गोरखपुर-चंडीगढ़ समेत 5 पूजा स्पेशल ट्रेनों को मिली मंजूरी, फुल लिस्ट
- त्योहारों के मौके पर ट्रेनों में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेने चलाने को मंजूरी दी है. गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन के अलावा रेलवे ने दिल्ली रूट पर गोरखपुर के रास्ते चार जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने की अनुमति दी है.

गोरखपुर. रेलवे ने आने वाले त्योहारों पर गोरखपुर से चंडीगढ़ और दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने की मंजूरी दे दी है. रेलवे ने इन पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है. दिवाली और छठ महापर्व के अवसर पर यात्री आसानी से घर पहुंच सकें, इसके लिए रेलवे ने दिल्ली रूट पर गोरखपुर के रास्ते चार जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाने की अनुमति दे दी है. इसके साथ ही त्योहारों के टाइम यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए गोरखपुर-चंडीगढ़ पूजा स्पेशल ट्रेन के संचालन की भी हरी झंडी दे दी है. यह ट्रेन 14 अक्टूबर से 18 नवम्बर तक छह फेरों में चलेगी.
ट्रेनों का शेड्यूल और टाइम
01656 चण्डीगढ़- गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को रात 11.15 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद, लखनऊ के रास्ते दूसरे दिन शाम 06.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
- 01655 गोरखपुर-चण्डीगढ़ साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को रात 10.10 बजे प्रस्थान कर लखनऊ व मुरादाबाद के रास्ते दूसरे दिन दोपहर 02.10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी.
- 01676 आनन्द विहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल 11 अक्टूबर से 17 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को रात 10.50 बजे रवाना होगी। दूसरे दिन दोपहर 02.45 बजे छूटकर रात 10.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
- 01675 मुजफ्फरपुर- आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक स्पेशल 12 अक्टूबर से 18 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को रात 11.45 बजे प्रस्थान कर करेगी. दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह गोरखपुर से 05.15 बजे छूटकर रात 11.30 बजे आनंदविहार टर्मिनस पहुंचेगी.
- 01670 नई दिल्ली- दरभंगा द्विसाप्ताहिक स्पेशल 11 अक्टूबर से 18 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को शाम 07.25 बजे रवाना होगी. दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 09.15 बजे छूटकर शाम 04.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी.
- 01669 दरभंगा-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक स्पेशल 12 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को शाम 06.00 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन दूसरे दिन गोरखपुर से रात 01.45 बजे छूटकर शाम 04.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
नवरात्री से पहले पूर्वोत्तर रेलवे के हजारों कर्मचारियों को तोहफा, मिलेगा 78 दिन का बोनस
- 01660 नई दिल्ली-बरौनी द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 12 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को शाम 07.25 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 09.15 बजे छूटकर शाम 04.00 बजे बरौनी पहुंचेगी.
- 01659 बरौनी-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक स्पेशल 13 अक्टूबर से 20 नवम्बर तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को शाम 07 .30 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन दूसरे दिन गोरखपुर से रात 01.30 बजे छूटकर शाम 04.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
- 01662 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा द्विसाप्ताहिक स्पेशल 11 अक्टूबर से 18 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को दिन में 11.10 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन गोरखपुर से रात 12.15 बजे छूटकर दूसरे दिन पूर्वाह्न 11.30 बजे सहरसा पहुंचेगी.
- 01661 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस द्विसाप्ताहिक स्पेशल 12 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दोपहर 02.30 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन गोरखपुर से रात 12.40 बज से रवाना होकर दूसरे दिन अपराह्न 01.55 बजे आनन्द विहार टर्मिनस पहुंचेगी.
अन्य खबरें
अनुपमां फेम रुपाली गांगुली के ट्रेडिशनल लुक को देख, दिल हार बैठे फैंस
बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी को हाईकोर्ट से जमानत, 6 महीने झारखंड आने पर रोक
यूपी के छात्रों के लिए सरकार शुरू करेगी स्मार्ट क्लास, टॉपर्स को मिलेंगे टैबलेट
कानपुर में महिला ARTO को दी गई वेबले स्कॉट रिवाल्वर की पहली डिलीवरी