पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर-सीवान समेत एक दर्जन पैसेंजर ट्रेनें की कैंसिल, फुल लिस्ट
- पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में औड़िहार-डोभी रेलखंड के पैच डबलिंग (दोहरीकरण) के चलते रेलवे ने 6 अक्टूबर तक एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इन ट्रेनों के रद्द होने से सीवान, छपरा और नौतनवा जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना कर पड़ सकता है.

गोरखपुर. पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर से चलने वाली 10 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. इन ट्रेनों को औड़िहार डोभी रेलखंड के पैच डबलिंग (दोहरीकरण) कार्य के वजह से संचालन रोक दिया. इन ट्रेनों को इस काम के पूरा होने के बाद फिर से शुरू कर दिया. इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों को अलग-अलग तारीख पर 6 अक्टूबर तक रद्द किया गया है.
ये स्पेशल ट्रेनें हैं रद्द
पूर्वोत्तर रेलवे ने 28 सितंबर से लेकर 6 अक्टूबर तक गोरखपुर से सीवन चलने वाली 05154 गोरखपुर सीवन स्पेशल को रद्द किया है. 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक गोरखपुर से नौतनवा तक चलने वाली 05377 गोरखपुर नौतनवा स्पेशल, 28 सितंबर से 6 अक्टबूर तक नौतनवा से गोरखपुर चलने वाली 05378 नौतनवा गोरखपुर स्पेशल, 28 सितंबर से 6 अक्टबूर तक गोरखपुर से बढ़नी चलने वाली 05033 गोरखपुर बढ़नी स्पेशल,28 सितंबर से 6 अक्टबूर तक बढ़नी से गोरखपुर चलने वाली 05374 बढ़नी गोरखपुर स्पेशल को रद्द किया गया है.
इन पैसेंजर ट्रेनों के संचालन पर रोक
5 अक्टूबर तक 05133/05134 औड़िहार जौनपुर औड़िहार और 05143/05144 औड़िहार जौनपुर औड़िहार को रद्द कर दिया गया है. वहीं, 4 अक्टूबर तक औड़िहार छपरा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 05136 को रद्द किया गया है. साथ ही 5 अक्टूबर तक 05136 औड़िहार-छपरा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन और 05153 सीवान-गोरखपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन के संचालन पर भी रोक है.
पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि औड़िहार डोभी रेलखड के पैच डबलिंग के चलते गोरखपुर सीवन और गोरखपुर नौतनवा समेत 10 ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया और यह ट्रेनें निरस्त रहेंगी. वहीं, किसान आंदोलन की वजह से गोरखपुर से चलने वाली 02556 हिसार गोरखपुर गोरखधाम स्पेशल एक्सप्रेस 27 सितंबर को नई दिल्ली से चलाई गई है.
अन्य खबरें
नौकरी के लिए लखनऊ आई युवती को सहेली ने दिखाया सेक्स रैकेट का रास्ता, संचालिका समेत 9 अरेस्ट
Durga Puja 2021: जानें पश्चिम बंगाल में कब हुई थी दुर्गा पूजा की शुरुआत, पढ़ें रोचक कहानी
यात्रीगण ध्यान दें! जसीडीह से वास्कोडिगामा ट्रेन की शुरुआत, पहले दिन खचाखच भरी रही रेल