मनीष गुप्ता मर्डर की SIT जांच कानपुर ट्रांसफर हुई है, केस गोरखपुर में ही चलेगा

Somya Sri, Last updated: Fri, 8th Oct 2021, 5:29 PM IST
  • कानपुर प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता हत्याकांड से जुड़ा मामला गोरखपुर में ही चलेगा. गोरखपुर कोर्ट में ही चार्जशीट और सुनवाई होगी. इस केस की सिर्फ एसआईटी जांच कानपुर ट्रांसफर हुई क्योंकि परिवार को गोरखपुर पुलिस पर भरोसा नहीं था.
मनीष गुप्ता और उनका पत्नी मीनाक्षी गुप्ता (फाइल फोटो)

गोरखपुर: कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता हत्याकांड का केस गोरखपुर कोर्ट में ही चलेगा. गोरखपुर कोर्ट में ही पुलिस चार्जशीट दाखिल करेगी और वहीं सुनवाई और फैसला भी होगा. योगी आदित्यनाथ सरकार ने मामले की जांच कानपुर एसआईटी कानपुर को सौंपी थी क्योंकि परिवार ने कहा था कि उन्हें गोरखपुर पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है जो मामले में शुुरू से ही लीपापोती कर रही है.

पुलिस कमिश्नर असीम अरुण का कहना है कि, "कानपुर एसआईटी घटना की जांच जरूर कर रही है लेकिन मुकदमे की सुनवाई गोरखपुर कोर्ट में ही होगी. अभी मुकदमा ट्रांसफर जैसी कोई बात नहीं है. आगे शासन का यदि कोई आदेश आता है तो उसी के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी."

कोटा से IIT खड़गपुर पहुंचा इंजीनियरिंग छात्र दिल्ली की 50 लड़कियों को ब्लैकमेल करने में अरेस्ट

हाल में पुलिस ने मनीष के दो दोस्तों हरबीर सिंह और प्रदीप सिंह को नोटिस जारी कर बयान दर्ज कराने के लिए गोरखपुर आने को कहा था. लेकिन वे वहां जाने को राजी नहीं हुए. हरवीर का कहना था कि वे मनीष की पत्नी मीनाक्षी से बात कर चुके हैं. मीनाक्षी अधिकारियों से आगे बात करेंगी. उन्होंने कहा था कि जब जरूरत पड़ेगी तब बयान देंगे.

यूपी के वाणिज्य कर विभाग में वैकेंसी, जल्द की जाएगी 315 खाली पदों पर भर्ती

मालूम हो कि गोरखपुर स्थित होटल कृष्णा पैलेस में आधी रात कानपुर के रियल स्टेट कारोबारी मनीष गुप्ता के कमरे में घुसकर पुलिस पूछताछ करने लगी थी. आरोप है कि इसी दौरान पुलिस की पिटाई में उनकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा था कि वो जांच के दौरान गिर गए जिसमें चोट से उनकी मौत हुई. परिवार ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है जिसका जांच अब कानपुर पुलिस की एसआईटी कर रही है.

अन्य खबरें