मनीष गुप्ता हत्याकांड: छठा आरोपी विजय यादव गिरफ्तार, सभी आरोपियों को जल्द रिमांड पर लेगी SIT

Somya Sri, Last updated: Sat, 16th Oct 2021, 3:57 PM IST
  • मनीष गुप्ता के हत्याकांड में गोरखपुर पुलिस ने छठा आरोपी दारोगा विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है. सुत्रों के मुताबिक  एसआईटी अब सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को रिमांड पर ले सकती है और एक साथ पूछताछ कर सकती हैं. इसके लिए एसआईटी ने तैयारियां भी शुरू कर दी. रिमांड पर लेने के बाद एसआईटी आरोपियों के बयानों का अध्ययन भी कर सकती है.
मनीष गुप्ता हत्याकांड: छठा आरोपी विजय यादव गिरफ्तार, सभी आरोपियों को जल्द रिमांड पर लेगी SIT (फाइल फोटो)

गोरखपुर: कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता के हत्याकांड में गोरखपुर पुलिस ने छठा आरोपी दारोगा विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है. आज यानी शनिवार को विजय यादव को पुलिस ने पकड़ लिया. इस हत्याकांड में अब पुलिस सभी 6 आरोपियों को पकड़ लिया है. मनीष गुप्ता हत्याकांड में आरोपी दरोगा राहुल दुबे, आरोपी सिपाही प्रशांत कुमार, आरोपी इंस्पेक्टर जगत नारायन सिंह (जेएन सिंह), चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा कोर्ट, हेड कॉन्स्टेबल कमलेश यादव और दारोगा विजय यादव की गिरफ्तारी हो गयी है.

रिमांड पर ले सकती है SIT

बताया जा रहा है कि एसआईटी अब सभी आरोपी पुलिसकर्मियों को रिमांड पर ले सकती है और एक साथ पूछताछ कर सकती हैं. इसके लिए एसआईटी ने तैयारियां भी शुरू कर दी. रिमांड पर लेने के बाद एसआईटी आरोपियों के बयानों का अध्ययन भी कर सकती है. कहा जा रहा है कि दोबारा से सीन रिक्रिएट भी कराया जा सकता है. वहीं रिमांड के दौरान आरोपियों को एक साथ बैठाकर एसआईटी यह जानने की कोशिश भी कर सकती है कि वारदात में आखिर किस की क्या भूमिका रही थी.

जन सुनवाई के दौरान CM योगी का अधिकारियों को चेतावनी- बर्दास्त नहीं होगी लापरवाही

होटल मालिक व कर्मचारी को SIT बना सकती है आरोपी

बता दें कि मनीष गुप्ता मर्डर केस में एसआईटी होटल कर्मचारी आदर्श पांडे और होटल मालिक को भी आरोपी बना सकती है. बताया जा रहा है कि एसआईटी मनीष गुप्ता के दोस्त हरबीर सिंह और प्रदीप सिंह सहित होटल कर्मचारी आदर्श पांडे को चश्मदीद मान रही है. ऐसे में इनकी भूमिका भी संदिग्ध हो सकती है.

एक लाख रुपये का था इनाम

बता दें कि मनीष गुप्ता की मौत के मामले में फरार पुलिसकर्मियों की जानकारी के लिए डीसीपी ने 25,000 रुपये के इनाम की घोषणा की थी. इसके बाद इनाम की राशि 24 घंटे के भीतर ही बढ़ाकर यूपी पुलिस ने एक एक लाख कर दी थी. इसके साथ ही फरार पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छह टीमें लगी थीं. इन आरोपियों की फोटो सोशल मीडिया पर डालते हुए डीसीपी ने कहा था कि इन आरोपियों के बारे में सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. इसके साथ ही जानकारी देने वाले को सुरक्षा भी दी जाएगी.

गोरखपुर: एक ही दिन में दो लूट, जांच में जुटी पुलिस

पत्नी ने कहा- फांसी की सजा मिले

इधर हाल ही में मृतक व्यवसायी मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी ने आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी पर कहा था कि आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा था कि," आरोपी पुलिसकर्मीयों ने बिना किसी वजह और गलती के मेरे पति की हत्या कर दी. इसलिए आरोपी पुलिसकर्मियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए."

मामला क्या है?

मालूम हो कि कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता गोरखपुर में अपने दोस्तों के साथ घूमने आए थे. इस दौरान वह रात में गोरखपुर स्थित होटल कृष्णा पैलेस में आधी रात रुके थे. यहां पर देर रात पूछताछ के बहाने आए पुलिस वालों ने उनसे मारपीट की और इस मारपीट में उनकी मौत हो गई. वहीं पुलिस वालों का कहना था कि उनकी मौत नीच गिरने से हुई थी. इस पूरे मामले की जांच एसआईटी की टीम कर रही है.

अन्य खबरें