गोरखपुर दौरा: PM मोदी की जनसभा के लिए लगी 3 हजार बसें, ट्रैफिक रूट में भी रहेगा बदलाव

Haimendra Singh, Last updated: Tue, 7th Dec 2021, 10:23 AM IST
  • PM Modi in Gorakhpur: 7 दिसंबर को पीएम मोदी गोरखपुर जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां पीएम 9600 करोड़ के खाद उवर्रक और एम्स परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएम की जनसभा में पांच लाख लोगों के आने की उम्मीद है जिसके लिए 300 बसों को लगाया गया है.  
7 दिसंबर को गोरखपुर जाएंगें पीएम मोदी.( फाइल फोटो)

गोरखपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानि 7 दिसंबर को एक दिन की यात्रा पर सीएम योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी गोरखपुर में 9600 करोड़ रुपए की खाद कारखाने और एम्स परियोजना को देश को समर्पित करेंगे. साथ ही एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लेकर यूपी सरकार और पुलिस प्रसाशन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पीएम की रैली तक लोगों को पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम और प्राइवेट कंपनियों की लगभग 3000 बसों को लगाया गया है. इसके अलावा पीएम की रैली को देखते हुए शहरो के ट्रेफिक रुट में बदलाव किया गया है. कार्यक्रम के लिए दो डीआईजी समेत लगभग चार हजार पुलिसकर्मी तैनात किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, पीएम की जनसभा में लगभग पांच लाख लोगों को जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर जिले के सभी 20 ब्लॉकों से लोगों को जनसभा स्थल तक लाने के लिए 900 बसों को लगाया है, तो शहरी क्षेत्र के लोगों को 100 बसें लगाई गई है. साथ ही कुछ बसों के आसपास के जिलों में भेजा गया है. बाकी बसों को सुरक्षा में तैनात किए जाए पुलिस कर्मी, मेडिकल स्टॉप, सफाई कर्मी के लिए अन्य बसों की सुविधा दी गई है. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि सात दिसंबर की सुबह आठ से रात आठ बजे तक शहर में रूट डायवर्जन लागू रहेगा.

UP Election 2022: मायावती के निर्देश पर BSP के विनय शंकर तिवारी सहित तीन निष्कासित

सुरक्षा में तैनात होगी फोर्स

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया जाएगा. सुरक्षा में दो डीआईजी, आठ एसपी, 20 एडिशनल एसपी, 55 सीओ, 13 कंपनी पैरामिलिट्री समेत चार हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. छह दिसंबर की शाम से ही फोर्स फर्टिलाइजर में तैनात हो जाएगी. बाहर से आने वाली फोर्स को कार्यक्रम स्थल के पास ठहराया जा रहा है.

खाने-पीने की मिलेगी पूरी व्यवस्था

पीएम की रैली में लगभग पांच लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि जनसभा के लिए साढ़े तीन लाख लंच पैकेट तैयार किए गए है और सभी के आरओ के जल की व्यवस्था की जा रही है.

नगर निगम ने दो हजार सफाई कर्मियों को लगाया

विधानसभा चुनाव 2022 से पहले पीएम मोदी के गोरखपुर आगमन को देखते हुए नगर निगम ने शहर और जनसभा स्थल दोनों पर मिलाकर लगभग 2000 से ज्यादा सफाई कर्मियों को तैनात किया गया है. नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि यदि किसी कर्मचारी ने सफाई कार्य में लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही साफ सड़को या स्थल पर कूड़ा फेंकने वालो पर जुर्माना लगाया जाएगा.

46 डॉक्टर और 50 पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिए 46 डॉक्टरों और 50 पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है. डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की कोविड जांच करते हुए उन्हें जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं.

अन्य खबरें