गोरखपुर में 7 दिसंबर को 9600 करोड़ की खाद उर्वरक और एम्स परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

Haimendra Singh, Last updated: Sat, 4th Dec 2021, 2:30 PM IST
  • 7 दिसंबर दिन मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर में 9600 करोड़ रुपए की खाद कारखाने और एम्स को देश को समर्पित करेंगे. सरकार ने उम्मीद जताई है कि खाद उवर्रक कारखाना बनने से पूर्वांचल क्षेत्र के किसानों को यूरिया के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 दिसंबर को गोरखपुर का दौरा करेंगे.( फाइल फोटो )

गोरखपुर,(एजेंसी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानि 7 दिसंबर को गोरखपुर के दौरे पर आ रहे है. अपने दौरे पर पीएम मोदी खाद कारखाना और एम्स समेत 9600 करोड़ रुपये से अधिक विकास परियोजनाएं को देश को समर्पित करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे वायुसेना के विशेष विमान से गोरखपुर पहुंचेगे और 8600 करोड़ की लागत से बने गोरखपुर उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम 1000 करोड़ से निर्माण किए गए एम्स को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. बता दें कि पीएम मोदी ने ही 22 जुलाई, 2016 को उर्वरक संयंत्र की आधारशिला रखी थी.

मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर संयंत्र स्‍वदेशी नीम कोटेड यूरिया का सालाना 12.7 एलएमटी उत्‍पादन कर उसे उपलब्‍ध कराएगा. यह पूर्वांचल और आसपास के इलाकों में किसानों की यूरिया उर्वरक की मांग की पूर्ति करने लाभकारी साबित होगा. परियोजना को हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) के नेतृत्व में स्थापित किया गया है, जो नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, कोल इंडिया लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान फर्टिलाइजर कॉरपोरेशन लिमिटेड की एक संयुक्त उपक्रम कंपनी है.

PM मोदी 7 दिसंबर को आएंगे गोरखपुर, प्रधानमंत्री को खास कलाकृति भेंट करने की तैयारी

गोरखपुर एम्स का उद्घाटन

मंगलवार को गोरखपुर दौरे पर पीएम मोदी 1000 करोड़ की लागत से बने एम्‍स परिसर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. एम्स परिसर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जुलाई, 2016 को रखी गई थी. गोरखपुर एम्स की स्थापना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत की गई है. इस परियोजना में गोरखपुर की सुविधाओं में 750 बेड का अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आयुष भवन, सभी कर्मचारियों के रहने के लिए आवास, यूजी और पीजी छात्रों के लिए छात्रावास आदि शामिल हैं.

अन्य खबरें