गोरखपुर कोर्ट में रेप के आरोपी का मर्डर, पीड़िता के बाप ने दौड़ाकर गोली मारी

Smart News Team, Last updated: Mon, 24th Jan 2022, 2:31 PM IST
  • गोरखपुर कोर्ट में दिनदहाड़े एक रेप पीड़िता के पिता ने आरोपी दिलशाद हुसैन को गोलियों से भूल डाला. तारीख पर आए आरोपी की दिनदहाड़े हत्या ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी. गोरखपुर पुलिस ने हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रतीकात्मक

गोरखपुर. गोरखपुर में दीवानी कोर्ट में हत्या का मामला सामने आया है. जिसमें अदालत में रेप केस के आरोपी दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं रेप आरोपी को किसी और ने नहीं बल्कि पीड़िता के पिता ने ही गोली मारी. लड़की के पिता ने रेप आरोपी को गोली मारने के बाद वहां से भागकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. न्यायालय परिसर में गोली चलने से मौके पर एडीजी जोन, एसएसपी गोरखपुर, एसपी सिटी, सीओ कैंट समेत कई बड़े अफसर घटनास्थल पर पहुंचे.

हत्‍या से जुड़ा ये मामला गोरखपुर दीवानी कोर्ट का है. आरोपी दिलशाद हुसैन शुक्रवार को रेप केस के मामले में चल रहे मुकदमे की तारीख पर कचहरी आया था. दोपहर करीब डेढ़ बजे  रेप का आरोपी दिलशाद जिले के दीवानी कचहरी गेट पर पहुंचा. दीवानी कोर्ट के गेट पर पहुंचने के बाद दिलशाद ने अपने वकील को मिलने के लिए कचहरी गेट के बाहर बुलाया था. 

बुलाने पर आरोपी का वकील बाहर आने के लिए तैयार हो ही रहा था कि उससे पहले ही कचहरी गेट के पास वाहन स्‍टैंड के बगल में एक बदमाश ने रेप के आरोपी दिलशाद को सिर में गोली मार दी. इस घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई. हत्या करने के बाद आरोपी वहां से भागा नहीं. उसने पुलिस के सामने खुद को सरेंडर कर दिया. गोरखपुर पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

अगर आप दे रहे हैं UPTET परीक्षा तो एडमिट कार्ड की 5-6 फोटो कॉपी साथ रखें, जानें क्यों

गोरखपुर पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि आज यानी शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर के पास वादी भागवत निषाद द्वारा प्रतिवादी दिलसाद हुसैन को गोली मार दी गयी. आरोपी को मय असलहा पकड़ लिया गया है. दिलसाद हुसैन पर गोली चलाने वाले बदमाश भागवत निषाद को पुलिस ने असलहा के साथ पकड़ लिया. आरोपी मृतक दिलसाद खुद नाबालिग लड़की से रेप करने के मामले में आरोपी था. मौक़े पर जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

अन्य खबरें