RPF स्थापना दिवस पर स्टेशन के कुली बोले- मेहनत के रुपयों के साथ सम्मान भी देते हैं जवान

Prachi Tandon, Last updated: Sun, 26th Sep 2021, 1:10 PM IST
  • आरपीएफ के स्थापना दिवस पर गोरखपुर ट्रेनिंग सेंटर पर शनिवार को 'अपेक्षा' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कुलियों, ऑटो ड्राइवर, वेंडर्स समेत कई लोगों से बातचीत की गई. कुलियों ने बताया कि RPF के जवान मेहनत के पैसे के साथ सम्मान भी देते हैं.
आरपीएफ स्थापना दिवस पर गोरखपुर के ट्रेनिंग सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

गोरखपुर. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के स्थापना दिवास पर गोरखपुर में RPF आईजी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कुलियों, ऑटो चालक, वेंडर्स समेत कई लोगों से बात की. आईजी के सवाल पर कुलियों ने कहा कि आरपीएफ के जवान मेहनत के पैसे के साथ सम्मान भी देते हैं. आरपीएफ स्थापना दिवस पर ट्रेनिंग सेंटर में शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया था. संवाद में सभी ने अपनी परेशानी और हर दिन होने वाली दिक्कतों को आरपीएफ के सामने रखा.

कुलियों के नेता शहाबुद्दीन ने सुरक्षा के मुद्दे को उठाया. उन्होनें कहा रेलवे स्टेशन पर करोड़ों की स्कैनिंग मशीनें खराब पड़ी हैं. इन्हें ठीक कराया जाना चाहिए. यात्री बिना सामान की जांच के अंदर चले जाते हैं, ऐसे में तस्करी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. कुलियों के नेता शहाबुद्दीन से एक व्यक्ति ने सवाल किया एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जाने के लिए कोई रेट फिक्स नहीं है. जवाब देते हुए कुलियों के नेता ने बताया कि 80 रुपए रेट हमने फिक्स किया है. वहीं अगर कभी ट्रेन लेट होती है तो उसका चार्ज अलग से लिया जाता है. इसी के साथ शहाबुद्दीन ने कहा कि अगर ट्रेन समय पर हो और फिर भी कुली ज्यादा पैसे मांगे तो आरपीएफ से शिकायत कर देनी चाहिए. 

गोरखनाथ मंदिर में CM योगी बोले- अब UP के लोगों को राम का प्रतिनिध समझा जाता है

आरपीएफ के स्थापना दिवस कार्यक्रम में ऑटो चालकों से भी बात की गई. एक ऑटो चालक ने विचार रखते हुए कहा कि प्री-पेड की व्यवस्था को फिर से चालू किया जाना चाहिए. एक व्यक्ति ने स्टेशन पर होने वाली दुर्घटनाओं के मुद्दे को उठाया जिसपर आरपीएफ इंस्पेक्टर ने जवाब दिया कि पहले के मुकाबले काफी कम हो गई हैं. पूरी तरह से रोक लगाने के लिए काम किया जा रहा है. 

अन्य खबरें