भारी बारिश से सैकड़ों एकड़ गन्ने की फसल बर्बाद, किसानों की सरकार से मुआवजे की मांग

ABHINAV AZAD, Last updated: Fri, 10th Sep 2021, 12:53 PM IST
  • किसानों का कहना है कि इस साल बाढ़ और बरसात के कारण गन्ने की फसल को भारी नुकसान हुआ है. बर्बाद हुए फसलों का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा देना चाहिए. ताकि किसानों को कम से कम लागत मूल्य मिल सके.
गन्ना किसानों ने योगी सरकार से मुआवजा देने की मांग की है. (प्रतिकात्मक फोटो)

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर समेत आसपास के कई इलाकों में लगातार बारिश का दौर जारी है. इस बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति है. साथ ही लगातार बारिश का फसलों पर भी बुरा असर पड़ा है. दरअसल, गोरखपुर के अलावा महराजगंज जिले के कोठीभार इलाके में इस वर्ष लगातार बारिश के कारण सिसवा विकास खंड क्षेत्र के रजवल, बैजनाथपुर, लोहेपार, कोठीभार, खेसरारी, धवलछपरा समेत कई गांवों के किसानों का पांच सौ एकड़ से अधिक गन्ने की फसल बर्बाद हो गई. बताया जा रहा है कि खेतों में पानी जमा होने के कारण गन्ने की फसल सूख गई.

गन्ना किसानों का कहना है कि फसल खराब होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. आलम यह है कि इस साल लागत मूल्य भी निकलना मुश्किल हो गया है. किसानों का कहना है कि इस साल बाढ़ और बरसात के कारण गन्ने की फसल को भारी नुकसान हुआ है. बर्बाद हुए फसलों का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा देना चाहिए. ताकि किसानों को कम से कम लागत मूल्य मिल सके.

पुलिस एनकाउंटर में मारा गया काजल का हत्यारा बदमाश विजय प्रजापति, एक लाख का था इनाम

इलाके के गन्ना किसान बताते हैं कि इस इलाके के ज्यादातर किसान गन्ने की फसल पर निर्भर रहते हैं. दरअसल, क्षेत्र के अधिकांश किसान गन्ने की फसल के सहारे जीवन यापन करते हैं. लेकिन इस साल बारिश ने गन्ने की फसल को बर्बाद किया. अब यहां के किसानों के सामने जीवन यापन का संकट गहरा गया है. जिला गन्‍ना अधिकारी जगदीश यादव के मुताबिक, इस साल कितने क्षेत्र में गन्ना नुकसान हुआ है, अभी इसकी जानकारी नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि जिन किसानों ने अपनी फसल का बीमा कराया था, वह बर्बाद हुए अपने फसल का मुआवजा ले सकते हैं.

अन्य खबरें