गोरखपुर से लापता 34 लड़कियों को खोजने में जुटी 29 थानों की पुलिस, अब तक पुलिस के हाथ खाली
- 1 जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक गोरखपुर जिले से 30 लड़कियां की किडनैपिंग हुई है. इन लड़कियों को 29 थानों की पुलिस ढ़ूढ़ रही है, लेकिन अब पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है.

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में लड़कियों के गायब होने के मामले में बढ़ोतरी हुई है. वहीं गायब लड़िकयों को खोजने में पुलिस को कोई खास कामयाबी नहीं मिल पा रही है. आंकड़े बताते हैं कि ऐसी लड़कियां जिन्हें हत्या, लूट, रेप जैसी घटनाओं की तरह घर से बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया हो ऐसी लड़कियों को खोजने में भी गोरखपुर पुलिस पूरी तरह फिसद्दी साबित हो रही है. बहरहाल, गोरखपुर से लापता 34 लड़कियों को 29 थानों की पुलिस ढ़ूढ़ रही है, लेकिन अब पुलिस के हाथ खाली है.
जानकार बताते हैं कि गायब ज्यादातर लड़कियों के परिजन बेहद गरीब हैं. बावजूद इसके पुलिस गायब लड़कियों के गरीब परिजनों से इस आस में है कि पुलिस को साधन और खर्च उपलब्ध कराएं तो फिर बरामदगी के लिए टीम बाहर भेजी जाए. साथ ही जानकार बताते हैं कि दरोगाओं के सामने अब प्रदेश से बाहर जाकर बरामदगी करने के लिए फंड की कमी है. आलम यह है कि विभाग ने बीते आठ माह टीए और डीए तक का भुगतान नहीं किया है. दरअसल, ज्यादातर मामलों में पुलिस के सामने बजट की कमी का संकट है.
पुलिस एनकाउंटर में मारा गया काजल का हत्यारा बदमाश विजय प्रजापति, एक लाख का था इनाम
आंकड़े बताते हैं कि 1 जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक गोरखपुर जिले से 30 लड़कियां की किडनैपिंग हुई है. लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. किडनैपिंग के इन मामलों में पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है. जबकि इसके अलावा 1 जनवरी 2021 ये 31 अगस्त 2021 तक इस 8 महीने के बीच जिले की पुलिस ने 173 लड़कियों की किडनैपिंग का मामला दर्ज किया. पुलिस विभाग की मानें तो जिले से कुल लापता 203 लड़कियों में पुलिस ने 173 को सकुशल बरामद कर लिया गया. जबकि बाकी 34 लड़कियों को पुलिस अब तक नहीं ढूंढ सकी है.
अन्य खबरें
गोरखपुर पहुंचे CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा, बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई दौरा
घर पर बैठे हो रहे हैं बोर तो गोरखपुर की इन जगहों पर घूमकर हो जाएंगे तरोताजा
Photos में देखिए गोरखपुर का चिड़ियाघर, यहां शेर, भालू से लेकर हिरन तक है मौजूद