गोरखपुर: लगातार बारिश से हालात बद से बदतर, शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति
- शहर के नकहा इलाके में करीब डेढ़ महीने से बारिश का पानी भरा हुआ है. मसलन, सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया है.

गोरखपुर. बीते कुछ दिनों में गोरखपुर समेत आसपास के इलाकों में लगातार तेज बारिश हुई. इस बारिश की वजह से कई नदियां उफांन पर है. साथ ही आलम यह है कि शहर के नकहा इलाके में करीब डेढ़ महीने से बारिश का पानी भरा हुआ है. मसलन, सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया है. लोगों को इस पानी के बीच से आना जाना पड़ता है. रेलवे लाइन के किनारे बसे इस मोहल्ले का कब्रिस्तान भी तालाब जैसा दिख रहा है. स्थिति ऐसी है कि यदि किसी का इंतकाल हो जाए तो उसे दूसरे मोहल्ले के कब्रिस्तान में ही मिट्टी देनी होगी.
बताते चलें कि स्पोर्ट्स कॉलेज की तरफ जाने वाले रास्ते पर नकहा मोहल्ला बसा है. यहां ओवरब्रिज के एक तरफ चमनगंज और दूसरी तरफ रामजानकी नगर कॉलोनी है. एक अनुमान के मुताबिक, दोनों कॉलोनियों में प्रत्येक में 500 से अधिक घर होंगे. लेकिन फिलहाल बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पूरा इलाका बारिश के चलते जलमग्न हो गया है. पहले से भरे पानी में बुधवार से शनिवार तक हुई बारिश ने और इजाफा कर दिया है. नतीजतन, इस बारिश ने स्थिति को बद से बदतर बना दिया है.
गलती विभाग की और उपभोक्ता पर मढ़ दिया बिजली चोरी का इल्जाम, जानिए पूरा मामला
स्थानीय निवासी बताते हैं कि पहले रेलवे लाइन के दोनों तरफ गड्ढ़ा था. यह गड्ढ़ा काफी गहरा था. इस वजह से बारिश का पानी बहकर चला जाता था. फिर बरसात खत्म होने पर धीरे-धीरे पानी सूख जाता था. स्थानीय लोग बताते हैं कि पिछले साल रेलवे ने इस गड्ढे को भरवा दिया. अब उस पर दीवार भी बनाई जा रही है. इससे मोहल्ले का पानी उधर जा नहीं पा रहा है. मुख्य सड़क की तरफ से नाला बनाया नहीं गया है. इस कारण बारिश के अलावा घरों का गंदा पानी भी सड़क पर बह रहा है.
अन्य खबरें
गोरखपुर में महंत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि पर CM योगी ने किया श्रद्धांजलि सप्ताह का शुभारंभ
गोरखपुर: जमीन के लिए परिवार ने की बेटे की पीट-पीटकर हत्या, मां-पिता और भाई पर केस दर्ज
बाढ़ के कारण बंद गोरखपुर-वाराणसी हाइवे को सभी वाहनों के लिए खोला गया
संतकबीर नगर, कुशीनगर और गोरखपुर के दौरे पर सीएम योगी, करेंगे कई योजनाओं का शिलान्यास