सपा की नई कैंडिडेट लिस्ट, गोरखपुर शहर से योगी के सामने शुभावती शुक्ला को उतारा
- समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए एक और कैंडिडेट लिस्ट जारी की है. सपा ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर शहर से शुभावती शुक्ला को टिकट दिया है.

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने 24 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. अखिलेश यादव की सपा ने गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से शुभावती शर्मा को टिकट दिया है. वे सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी. शुभावती बीजेपी के दिग्गज नेता रहे दिवंगत उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी हैं.
शुभावती शुक्ला ने पिछले महीने ही बीजेपी छोड़कर सपा का दामन थामा था. उनके साथ अरविंद दत्त और अमित दत्त शुक्ला भी सपा में शामिल हुए. शुभावती के पति उपेंद्र दत्त ने 2018 में गोरखपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था, मगर वे हार गए. अब अखिलेश यादव ने शुभावती को सीएम योगी के सामने उम्मीदवार बनाया है.
सपा ने प्रयागराज जिले के फाफामऊ से अंसार अहमद को टिकट दिया है. इसी तरह वाराणसी जिले की वाराणसी दक्षिण से किशन दीक्षित और सेवापुरी से सुरेंद्र सिंह पटेल सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.
सपा ने इन सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी-


अन्य खबरें
Twitter पर CM योगी और गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली, हाई अलर्ट पर पुलिस
योगी आदित्यनाथ इस्तेमाल करते हैं इस कंपनी का मोबाइल फोन, कीमत मात्र 12 हजार
Video: यूपी में नॉमिनेशन के दौरान खेल मंत्री ने दिखाई फिटनेस, दौड़ते हुए पहुंचे नामांकन स्थल
योगी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे चंद्रशेखर गोरखपुर पहुंचे, बोले- अब यहीं रहूंगा