Gorakhpur Election: CM योगी की गोरखपुर शहर सीट पर रिकॉर्ड वोटिंग, रिजल्ट पर नजर
- उत्तर प्रदेश में छठे चरण में 57 सीटों केे लिए गुरुवार को चुनाव सम्पन्न हुए. गोरखपुर शहर सीट से इस बार खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी रण में हैं. वहीं, 3 मार्च को हुई वोटिंग में कुल 53.31 फीसदी मतदान किए गए, जिसके बाद से ही 2017 में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में हुए अधिक मतदान के आंकड़े चर्चा का विषय बने हुए हैं.

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में छठे चरण में 57 सीटों केे लिए गुरुवार को चुनाव सम्पन्न हुए. गोरखपुर शहर सीट से इस बार खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी रण में हैं. वहीं, 3 मार्च को हुई वोटिंग में कुल 53.31 फीसदी मतदान किए गए, जिसके बाद से ही 2017 में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में हुए अधिक मतदान के आंकड़े चर्चा का विषय बने हुए हैं. चुनाव के पहले पांच चरणों में 2017 के चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई है, जिसे देखतेे हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि शहर सीट के लिए जीत-हार का अब तक का सबसे बड़ा अंतर नजर आ सकता है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी गोरखपुर सदर सीट से ही 1998 से 2017 तक सांसद रहे हैं. मुख्यमंत्री सबसे पहले 1998 में यहां से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़े थे. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट गोरखपुर शहर पर गुरुवार को शाम छह बजे तक 55.12 फीसदी वोटिंग हुई.
यूपी चुनाव: CM योगी ने गोरखपुर में किया मतदान, कहा- BJP रिकॉर्ड जीत दर्ज करेगी
गोरखपुर शहर सीट को लेकर सभी विपक्षी पार्टियां बेहद गंभीर हैं, जिसका बड़ा कारण यह है कि कि सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इसके चलते बीजेपी की यही चाह है कि सीएम योगी केवल यहं से जीते नहीं, बल्कि बड़े अंतर के साथ विजयी बनें. गौरतलब है कि साल 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के इन 10 जिलों में 56.52 प्रतिशत मतदान हुआ था.
अन्य खबरें
यूपी चुनाव: CM योगी ने गोरखपुर में किया मतदान, कहा- BJP रिकॉर्ड जीत दर्ज करेगी
AIIMS Gorakhpur Jobs: एम्स गोरखपुर में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, चेक करें नोटिफिकेशन
गोरखपुर की गोल्डन गर्ल, 12 साल की आदित्या ओलंपिक में खेलेंगी बैडमिंटन