मनीष गुप्ता की तेहरवीं पर पत्नी मीनाक्षी को सौंपा गया KDA की नौकरी का नियुक्ति पत्र
- मनीष गुप्ता की तेरहवीं संस्कार पर रविवार को भाजपा विधायक और केडीए अफसर मनीष के घर पहुंचे और पत्नी मीनाक्षी को केडीए में ओएसडी पद का नियुक्ति पत्र सौंपा. मीनाक्षी ने मंगलवार को पदभार ग्रहण करने की बात कही.

गोरखपुर. गोरखपुर के एक होटल में 27 सितंबर की रात पुलिस की चेकिंग के दौरान की गई पिटाई से कानपुर के प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनीष की पत्नी मीनाक्षी को नौकरी देने की घोषणा की थी. बता दें कि मनीष की तेरहवीं संस्कार पर रविवार को भाजपा विधायक और केडीए अफसर मनीष गुप्ता के घर पहुंचे और पत्नी मीनाक्षी को केडीए में ओएसडी पद का नियुक्ति पत्र सौंपा. जिसके चलते मीनाक्षी ने मंगलवार को पदभार ग्रहण करने की बात कही है.
मनीष हत्याकांड के बाद से यह घटना तूल पकड़ने लगी थी. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मनीष के घर जाकर उनकी पत्नी मीनाक्षी से मुलाकात की थी. अखिलेश ने घटना को लेकर सरकार से पत्नी को सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपये देने की मांग भी की थी. साथ ही सपा पार्टी की और से पीड़ित परिवार को बीस लाख रुपये देने का ऐलान किया था. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दिवंगत मनीष की पत्नी मीनाक्षी से पुलिस लाइन के सेफ में मुलाकात की थी और केडीए में ओएसडी की नौकरी देने की घोषणा की थी.
प्रेमी ने प्रेमिका को अपनी जिंदगी से हटाने के लिए जहर देकर की हत्या,दूसरी युवती से था प्रेम प्रसंग
मनीष हत्याकांड में पीड़ित परिवार को सीएम के मिलने के बाद में 40 लाख रुपए की मदद की गई जिसमें पत्नी मीनाक्षी को 30 लाख रुपये का चेक सरकार की ओर से और दस लाख का चेक विधायक सुरेंद्र मैथानी की और से दिया गया. जिसके बाद रविवार को मीनाक्षी को केडीए में ओएसडी पद पर नियुक्ति पत्र सौंपा गया. मीनाक्षी ने नियुक्ति पत्र लेते हुए कहा कि वे मंगलवार को 11:30 बजे तक केडीए पहुंचकर सभी औपचारिकताएं पूरी करके पद पर काम संभाल लेंगी.
अन्य खबरें
राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2021: इस बार उम्मीदवारों को बिना इंटरव्यू मिलेगी सरकारी नौकरी
UP में बिजली संकट: कोयले की किल्लत के चलते एनटीपीसी ऊंचाहार की दूसरी यूनिट भी बंद
वाराणसी में बोलीं प्रियंका गांधी- ये देश BJP नेता-मंत्रियों की जागीर नहीं
यूपी चुनाव से पहले सपा, BSP, कांग्रेस को झटका,17 दिग्गज नेता BJP में शामिल, फुल लिस्ट