सीएम योगी आदित्यनाथ का तंज, कांग्रेस को रसातल में ले जाने के लिए राहुल प्रियंका की जोड़ी काफी
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने योगी गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी का नाम लिए बगैर ही उनपर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाई-बहन की जोड़ी कांग्रेस को रसातल में ले जाने के लिए काफी है. जो नेता लखीमपुर खीरी की घटना पर आंसू बहा रहे हैं, उन्हें जम्मू-कश्मीर की घटनाओं पर भी बोलना चाहिए. ये वही लोग हैं, जो तालिबान का समर्थन करते हैं.

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में दो दिवसीय दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन आज यानी शुक्रवार को सीएम ने योगी गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया जहां सीएम योगी पहली बार लखीमपुर घटना पर खुलकर बोलते दिखे. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी का नाम लिए बगैर ही उनपर तीखी प्रतिक्रिया दी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाई-बहन की जोड़ी कांग्रेस को रसातल में ले जाने के लिए काफी है. जो नेता लखीमपुर खीरी की घटना पर आंसू बहा रहे हैं, उन्हें जम्मू-कश्मीर की घटनाओं पर भी बोलना चाहिए. ये वही लोग हैं, जो तालिबान का समर्थन करते हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर की घटना पर अपना दुख व्यक्त किया और कहा कि लखीमपुर की घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. कानून सबको सुरक्षा की गारंटी देता है, लेकिन कानून हाथ में लेने की छूट किसी को नहीं है. सीएम ने विपक्ष को घेरे में लेते हुए आगे कहा कि जिस तरह से लखीमपुर खीरी जाने के लिए विपक्षी पार्टियों के नेताओं की होड़ लगी है, उससे साफ है कि सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए यह दिखावा है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कभी नेताओं को एक बार जनता की सेवा के लिए भी जाना चाहिए था.
सीएम योगी आदियनाथ ने लखीमपुर घटना को लेकर यह आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द ही पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. सीएम ने कहा कि सरकार लखीमपुर की घटना के तह तक जाने का प्रयास कर रही है. गिरफ्तारी के लिए सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग को फॉलो किया जा रहा है. दोषी कोई भी क्यों न हो, उसे छोड़ेंगे नहीं. सबूतों के आधार पर दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. किसी के दबाव में कुछ नहीं होगा. मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि एसआईटी गठित कर दी गई है. न्यायिक आयोग भी जांच करेगा. साथ ही साक्ष्य जुटाने के लिए फोन नंबर जारी किए गए हैं.
अन्य खबरें
बुरी नजर के शक में महिला को निर्वस्त्र कर लात-घूंसों से पीटा, बेरहमी से बाल पकड़कर घसीटा
तेजप्रताप ने RJD के खिलाफ मोर्चा खोला, बोले- बिहार की महिलाएं माफ नहीं करेंगी
वाराणसी स्टेशन पर गंदगी फैलाने और बिना मास्क घूमने वालों का कटा चालान