योगी आदित्यनाथ इस्तेमाल करते हैं इस कंपनी का मोबाइल फोन, कीमत मात्र 12 हजार

SHOAIB RANA, Last updated: Fri, 4th Feb 2022, 6:10 PM IST
  • भाजपा के फायरब्रांड नेता और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से नामांकन किया. इस दौरान शपथ पत्र में उन्होंने अपनी चल-अचल संपत्ति का भी ब्यौरा चुनाव अधिकारी को सौंपा. इसमें सामने आया कि सीएम योगी एक बेहद ही सादा मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं जिसकी कीमत मात्र 12 हजार रुपए है.
फोटो- सीएम योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर. यूपी चुनाव 2022 में गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से बतौर भाजपा उम्मीदवार पहली बार विधायकी का इलेक्शन लड़ने जा रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया. इसके साथ ही उन्होंने शपथ पत्र भी सौंपा जिसमें अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया. सीएम योगी के शपथ पत्र के अनुसार, उनके पास एक सैमसंग कंपनी का बेसिक स्मार्टफोन है जिसकी कीमत करीबन 12 हजार रुपये है. वहीं सीएम योगी के पास दो असलहे भी हैं जिनमें एक रिवाल्वर और एक राइफल भी शामिल है.

चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में योगी ने बताया कि उनके पास किसी भी तरह का वाहन नहीं है. वहीं पैसों की बात करें तो एक लाख कैश और एसबीआई बैंक अकाउंट में 25 लाख 99 हजार 171 रुपये जमा हैं. साथ ही एक अकाउंट पीएनबी बैंक में है जिसमें योगी के 4 लाख 32 हजार 751 रुपये हैं. वहीं सीएम योगी की 7 लाख 12 हजार 636 रुपयों की चार एफडी भी हैं. और एसबीआई की गोरखनाथ शाखा के खाते में 7,908 रुपये जमा हैं. वहीं लखनऊ विधानसभा मार्ग स्थित एसबीआई बैंक में योगी के 67 लाख 85 हजार 395 और डाकघर के खाते में 35 लाख 24 हजार 708 रुपये जमा हैं. वहीं योगी का 2 लाख 33 हजार रुपयों का बीमा भी है.

Video: यूपी में नॉमिनेशन के दौरान खेल मंत्री ने दिखाई फिटनेस, दौड़ते हुए पहुंचे नामांकन स्थल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास इसके अलावा कान के कुंडल जिनकी कीमत 49 हजार रुपये, एक तोले की रुद्राक्ष लगी सोने की चैन भी है. हालांकि, सीएम योगी के पास किसी भी तरह की अचल संपत्ति नहीं है. इसके साथ ही सीएम योगी पर कोई केस भी नहीं है. शपथ पत्र के अनुसार, पिछले चार सालों में सीएम योगी की संपत्ति 59 लाख रुपये बढ़ी है. इससे पहले जब वे एमएलसी चुने गए थे तो उस समय दाखिल शपथ पत्र के अनुसार सीएम योगी की संपत्ति 95.98 लाख थी जो अब बढ़कर एक करोड़ 54 लाख, 94 हजार, 54 रुपये हो गई है.

अन्य खबरें