'जो अपने बाप का न हुआ वो आपका क्या होगा', शिवराज ने अखिलेश को बताया आज का औरंगजेब

Swati Gautam, Last updated: Sun, 20th Feb 2022, 6:59 PM IST
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते रविवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने (बीजेपी) की एक रैली को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को आज के औरंगजेब बताया. सीएम शिवराज ने कहा कि अपने पिता के प्रति वफादार नहीं हो सकता, वह आपके (मतदाताओं) के प्रति वफादार कैसे हो सकता है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (file photo)

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश में रविवार को जहां एक तरह विधानसभा चुनाव को लेकर जारी हैं वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर बरसते दिखे. यूपी की रामपुर कारखाना विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एक रैली को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव आज के औरंगजेब हैं. जो अपने पिता के प्रति वफादार नहीं हो सकता, वह आपके (मतदाताओं) के प्रति वफादार कैसे हो सकता है?

अखिलेश यादव को बताया फ्लॉप फिल्मों के निर्देशक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए भाषण की एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मैं यह नहीं कह रहा हूं. मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि जो व्यक्ति अपने पिता के प्रति वफादार नहीं हो सकता, वह आपके (मतदाताओं) के प्रति वफादार कैसे हो सकता है? इतना ही नहीं सीएम शिवराज ने अखिलेश यादव को फ्लॉप फिल्मों के निर्देशक बताते हुए आगे कहा कि बाबा अखिलेश ने जितने भी गठजोड़ किए वे फ्लॉप थे. अखिलेश फ्लॉप फिल्मों के निर्देशक हैं.

क्या यूपी में बाहुबली नेताओं के दिन लद गए, मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद चुनाव से OUT

अखिलेश यादव आज के औरंगजेब: सीएम शिवराज

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अखिलेश यादव को औरंगजेब कहने को लेकर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि औरंगजेब ने वही किया. उसने अपने पिता शाहजहां को कैद कर लिया था. उसने अपने भाइयों को मार डाला था. ठीक वैसे ही मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि अखिलेश जितना किसी ने उनका अपमान नहीं किया. इसके अलावा अखिलेश यादव को फ्लॉप फिल्मों का निदेशक बताने के पीछे सीएम शिवराज ने कहा कि पहले अखिलेश ने बुआ जी (मायावती) से हाथ मिलाया, चाची और भतीजे (अखिलेश यादव) साथ आए और सोचा कि इससे चमत्कार हो सकता है. रिजल्ट आने पर मौसी इस तरह भागीं कि उन्होंने अपने भतीजे को फिर कभी नहीं देखने का फैसला किया और यह फिल्म भी फ्लॉप हो गई.

अन्य खबरें