चंद्रशेखर आजाद को डबल झटका, CM योगी से चुनाव हारने के बाद अब जमानत जब्त

Pratima Singh, Last updated: Fri, 11th Mar 2022, 4:59 PM IST
  • आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने गोरखपुर सदर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, जिसके बाद वो यहां से चुनाव हार गए. यही नहीं इसके साथ ही उनकी जमानत भी जब्त हो गई है. सीएम योगी को 1.64 लाख वोट मिले, जबकि आजाद को कुल 7,543 वोट ही मिले.
चंद्रशेखर आजाद को डबल झटका,CM योगी से चुनाव हारने के बाद अब जमानत जब्त

गोरखपुर: आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने गोरखपुर सदर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, जिसके बाद वो यहां से चुनाव हार गए. यही नहीं इसके साथ ही उनकी जमानत भी जब्त हो गई है. सीएम योगी को 1.64 लाख वोट मिले, जबकि आजाद को कुल 7,543 वोट ही मिले.

चंद्रशेखर आजाद की जमानत राशि जब्त हो गई. उन्होंने गुरुवार को जनता के फैसले को स्वीकार किया इसके साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी को गठित हुए केवल 1 साल ही हुए हैं. पार्टी अब जमीनी स्तर पर आंदोलन चलाएगी और उत्तर प्रदेश में एक मजबूत पार्टी के रूप में उभरने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सामाजिक परिवर्तन और समानता के लिए लड़ेगी.

आजाद ने अपने ट्विटर हैंडिल पर ट्वीट करते हुए कहा कि 'आज आए जनादेश को हम स्वीकार करते हैं और बहुजन समाज का धन्यवाद करते हैं. आपके परिश्रम से पहली बार विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी का आम जनता से परिचय हुआ. अब हमें बहुजन समाज को सत्ता में पहुंचाने के लिए बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों-वीरांगनाओं की विचारधारा बहुजन हिताय एवं बहुजन सुखाय को हमें आगे बढ़ाना है'.

Holashtak 2022: आज से होलाष्टक शुरू, 8 अशुभ दिनों में इन बातों का रखें खास ध्यान

उन्होंने आगे लिखा कि 'इसके लिए संगठन को मजबूती देने के लिए जमीनी स्तर पर आंदोलन चलाना है. मैं आप सभी साथियों से अपील करता हूं कि आप लोग जमीनी संघर्ष के लिए तैयार रहें, हमारी लड़ाई सामाजिक और सत्ता परिवर्तन के लिए जारी रहेगी धन्यवाद. सादर जय भीम.'

गोरखपुर सीट पर पिछले 33 साल से भगवा का कब्‍जा रहा है लेकिन सीएम योगी की जीत अब तक की सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है. यूपी विधानसभा की 403 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत से 273 सीटें हासिल करके शानदार जीत हासिल की है. जबकि समाजवादी पार्टी ने 111 सीटों पर जीत दर्ज की है.

अन्य खबरें