लाइव ब्लॉग

UP Election Result 2022: पूर्वांचल में 77 पर बीजेपी, 48 पर सपा का कब्जा

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: 10/03/2022 11:53 PM IST
योगी की गोरखपुर सीट पर सपा आए या पीछे, चंद्रशेखर आजाद का हाल
योगी की गोरखपुर सीट पर सपा आए या पीछे, चंद्रशेखर आजाद का हाल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 ( UP Assembly Election )  की मतगणना में योगी आदित्यनाथ की भारतीय जनता पार्टी ने पूर्वांचल से 77 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी 48 सीटें जीतने में कामयाब रही है.

10/03/2022 11:52 PM IST

पूर्वांचल में भाजपा 38 सीटों का नुकसान लेकर 77 सीट जीती

जीत बेशक भाजपा को मिली है लेकिन 2017 के मुकाबले बीजेपी नुकसान में ही है. सिर्फ पूर्वांचल की बात करें तो भाजपा को 38 जीती हुई सीटों पर हार का सामना देखना पड़ा. 2017 में भाजपा ने 115 सीट जीती थी जो 2022 में 77 हो गईं.सपा 2017 में सिर्फ 17 सीट जीती है लेकिन 2022 में 48 सीट जीतने में कामयाब रही है.

10/03/2022 11:51 PM IST

बीजेपी की तो बड़ी जीत लेकिन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हार गए अपना चुनाव

सीएम योगी आदित्यनाथ की बीजेपी को यूपी चुनाव में बंपर जीत देखने को मिली लेकिन डिप्टी सीएम अपनी कुर्सी नहीं बचा पाए और सिराथु से चुनाव हार गए.

10/03/2022 11:51 PM IST

वाराणसी की सभी सीटों पर जीतने वाले प्रत्याशियों की लिस्ट

 

1- शिवपुर - अनिल राजभर (बीजेपी)

2- रोहनिया - सुनील पटेल (अद-एस)

3- कैंट - सौरभ श्रीवास्तव (बीजेपी)

4- पिंडरा - अवधेश सिंह (बीजेपी)

5- अजगरा - त्रिभुवन राम (बीजेपी)

6- उत्तरी - रविन्द्र जायसवाल (बीजेपी)

7- सेवापुरी- निल रतन सिंह नीलू- (बीजेपी )

8- दक्षिणी- नीलकण्ठ तिवारी (बीजेपी)

10/03/2022 11:50 PM IST

पूर्वांचल में बीजेपी पहले से 37 सीट नुकसान में

यूपी चुनाव जीतने के बावजूद भाजपा नुकसान में नजर आ रही है. पूर्वांचल में 2017 के मुकाबले 37 सीट कम पर जीत हासिल की है.

10/03/2022 02:00 PM IST

UP Election Result 2022: वाराणसी के 8 सीटों पर 5 पर बीजेपी की बजट

यूपी के वाराणसी विधानसभा की 8 सीटों पर 5 पर बचत बनाई हुई है. वहीं दो पर सपा और 1 पर अन्य ने बढ़त बनाई हुई है.

10/03/2022 01:46 PM IST

UP Election Result 2022: देवरिया से बीजेपी प्रत्याशी 31 हजार से अधिक मतों से आगे

यूपी के देवरिया विधानसभा सीट से बीजेपी के शलभमणि त्रिपाठी को 82182 वोट मिले है. वहीं समाजवादी पार्टी के जय प्रताप सिंह को 50,768 वोट मिले है.

10/03/2022 01:24 PM IST

UP Election Result 2022: प्रयागरक की फूलपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण पटेल आगे

प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण पटेल 21 हजार 758 वोट पाकर सबसे आगे चल रही है. वहीं उनके प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी को 21174 वोट मिले है.

10/03/2022 01:18 PM IST

UP Election Result 2022: समाजवादी पार्टी का दावा, यूपी चुनाव के रुझानों में 100 सीटों का अंतर 500 वोट के करीब

समाजवादी पार्टी ने यूपी चुनावों के रुझानों में 100 सीटों का अंतर 500 वोटों के करीब है. रुझानों को लेकर सपा ने पार्टी के कार्यक्रताओं और नेताओं से सतर्कता बनाए रखने की अपील की है.

10/03/2022 12:59 PM IST

UP Election Result 2022: यूपी सरकार में मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी पीछे

यूपी के प्रयागराज के दक्षिणी सीट से मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी पीछे चल रहे हैं.

10/03/2022 12:41 PM IST

UP Election Result 2022: महराजगंज की विधानसभा की पांचों सीट पर बीजेपी आगे

यूपी के महराजगंज की सभी 5 विधानसभा सीट पर बीजेपी ने बढ़त बनाया हुआ है. इसके साथ ही बीजेपी ने पूरे पूर्वांचल में बढ़त बनाई हुई है.

10/03/2022 12:20 PM IST

UP Election Result 2022: सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य बड़े अंतर से पीछे

यूपी चुनाव से ठीक पहले बीजेपी से सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य बड़े अंतर से पीछे चल रहे है. चुनाव आयोग के अनुसार फाजिलनगर सीट से स्वामी प्रसाद 15 हजार मतों से पीछे चल रहे है.

10/03/2022 11:58 AM IST

UP Election Result 2022: प्रयागराज के फूलपुर से सपा प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी आगे

यूपी के प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी आगे चल रहे है.

10/03/2022 11:42 AM IST

UP Election Result 2022: सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य 3296 वोटों से पीछे

यूपी के कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से केशव प्रसाद मौर्य पीछे चल रही है. केशव प्रसाद को 14135 वोट मिले हैं. वहीं इनकी प्रतिद्वंदी सपा की पल्लवी पटेल को 17431 वोट मिले है. केशव प्रसाद पल्लवी पटेल से 3296 वोट से पीछे चल रहे है.

10/03/2022 11:33 AM IST

UP Election Result 2022: बलिया की रसड़ा से बसपा के उमाशंकर सिंह आगे

यूपी के बलिया की विधानसभा सीट की रुझान आ रहा है. जिसके अनुसार रसड़ा से बसपा के उमाशंकर सिंह, बलिया नगर से बीजेपी के दयाशंकर सिंह, फेफना से समाजवादी पार्टी के संग्राम सिंह यादव बढ़त बनाए हुए है. साथ ही बैरिया सीट से सपा के जयप्रकाश अंचल और बेल्थरा रोड से बीजेपी के छत्तू राम बढ़त बनाए हुए है.

10/03/2022 11:21 AM IST

UP Election Result 2022: योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से 30 हजार वोट से भी आगे

योगी आदित्यनाथ गोरखपुर अर्बन विधानसभा सीट से अपने प्रतिद्वंदी से 30 हजार से भी ज्यादा वोटों से भी आगे चल रहे है.

10/03/2022 11:07 AM IST

UP Election Result 2022: मऊ में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पीछे

उत्तर प्रदेश के मऊ विधानसभा सीट से बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पीछे चल रहे है.

10/03/2022 10:59 AM IST

UP Election Result 2022: प्रयागराज की फाफामऊ से बीजेपी के गुरु प्रसाद मौर्य आगे

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की फाफामऊ विधानसभा सीट से बीजेपी के गुरु प्रसाद मौर्य आगे चल रहे है.

10/03/2022 10:54 AM IST

UP Election Result 2022: यूपी के कौशांबी की सिराथू से केशव प्रसाद मौर्य आगे

कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से केशव प्रसाद मौर्य 339 वोट से आगे चल रहे है. कुछ समय पहले केशव प्रसाद की प्रतिद्वंदी पल्लवी पटेल आगे चल रही थी.

10/03/2022 10:34 AM IST

UP Election Result 2022: वाराणसी के 8 विधानसभा सीटों पर 5 पर आगे बीजेपी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के 8 विधानसभा सीटों के रुझान शुरू हो गए है. रुझान के अनुसार बीजेपी वाराणसी के 8 विधानसभा सीटों के 5 पर बीजेपी आगे चल रही है.

10/03/2022 10:30 AM IST

UP Election Result 2022: मऊ के घोसी सीट से सपा के दारा सिंह चौहान पीछे

बीजेपी से समाजवादी पार्टी में आये दारा सिंह चौहान मऊ के घोसी विधानसभा सीट से पीछे चल रहे है.

10/03/2022 10:19 AM IST

UP Election Result 2022: गोरखपुर अर्बन विधानसभा सीट से सीएम योगी 5540 वोट से आगे

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर अर्बन विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सीएम योगी आदित्यनाथ अपने निकटम प्रतिद्वंदी से 5540 वोट से आगे चल रहे है.

10/03/2022 10:13 AM IST

UP Election Result 2022: प्रतापगढ़ के 7 सीटों पर 2 पर बीजेपी तो 2 पर सपा की बढ़त

प्रतापगढ़ के 7 सीटों में 2 सीट पर बीजेपी ने बढ़ता बनाई हुई है. साथ ही सपा ने भी 2 सीटों पर आगे चल रही है.

10/03/2022 09:53 AM IST

UP Election Result 2022: गोरखपुर में 8 सीट में 3 पर बीजेपी आगे

गोरखपुर विधानसभा के 8 सीटों में से 3 सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है.

10/03/2022 09:34 AM IST

UP Election Result 2022: यूपी चुनाव रुझान, BJP 125, SP 105 सीटों पर बढ़त 

यूपी चुनाव मतगणना का रुझान आना शुरू हो गया है. जिसके अनुसार बीजेपी 125 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. तो वहीं समाजवादी पार्टी 105 सीटों पर आगे चल रही है.

10/03/2022 09:30 AM IST

UP Election Result 2022: देवरिया से बीजेपी प्रत्याशी शलभमणि त्रिपाठी आगे

उत्तर प्रदेश के देवरिया विधानसभा सीट से बीजेपी के शलभमणि त्रिपाठी आगे चल रहे हैं.

10/03/2022 09:13 AM IST

UP Election Result 2022: EVM गिनती में सीएम योगी 411 वोट से आगे

EVM गिनती शुरू हो गई है. जिसमें सीएम योगी 411 वोट से आगे चल रहे है.

10/03/2022 09:11 AM IST

UP Election Result 2022: केशव प्रसाद मौर्या पीछे, सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल आगे

सिराथू विधानसभा सीट से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू में पीछे चल रहे है. इनकी प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल आगे चल रही है.

10/03/2022 08:52 AM IST

UP Election Result 2022: प्रयागराज में बीजेपी ने 12 सीटों में से 8 पर किया कब्जा

बीजेपी ने प्रयागराज में 12 विधानसभा सीटों में से 8 पर बढ़त बनाई हुई है.

10/03/2022 08:42 AM IST

UP Election Result 2022: गोरखपुर से सीएम योगी ने बढ़ाई बढ़त

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से बढ़त बनाई हुई है. वहीं उनके निकटम प्रतिद्वंदी सपा के सुभावती उपेंद्र दत्त शुक्ला है.

10/03/2022 08:39 AM IST

UP Election Result 2022: बीजेपी पहुंची सैकड़ा पर, सपा 60 सीटों पर आगे

यूपी चुनाव के शुरूआती रुझान में बीजेपी ने 100 के आंकड़े को छू लिया है. वहीं सपा 60 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

10/03/2022 08:37 AM IST

UP Election Result 2022: प्रयागराज में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पीछे

यूपी चुनाव 2022 की मतगणना शुरू हो गई है. जिसके मुताबिक इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पीछे चल रहे हैं.

10/03/2022 08:28 AM IST

UP Election Result 2022: मतगणना के शुरुआती रुझान में बीजेपी 50 तो सपा 30 पर आगे

यूपी चुनाव मतगणना के शुरूआती रुझान आने शुरू हो गए है. जिसके अनुसार बीजेपी ने 50 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. तो वहीं समाजवादी पार्टी ने 30 और बसपा 1 एवं अन्य को 1 सीट पर बढ़त बनाया है.

10/03/2022 08:25 AM IST

UP Election Result 2022: समाजवादी पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य आगे

बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी से यूपी चुनाव लड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर से आगे चल रहे है.

10/03/2022 08:17 AM IST

UP Election Result 2022: यूपी चुनाव के आने लगे रुझान, समाजवादी पार्टी 20 सीटों पर आगे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का मतगणना शुरू हो गया है. वोटो की गिनती शुरू होते ही सपा ने 20 सीटों पर बढ़त बनाया हुआ है. वहीं बीजेपी 30 सीटों पर आगे चल रही है.

10/03/2022 08:15 AM IST

UP Election Result 2022: यूपी चुनाव मतगणना शुरू, देखे लाइव अपडेट

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के वोटों की गिनती शुरू हो गई है.

10/03/2022 07:27 AM IST

UP Election Result 2022: अब से करीब आधे घंटे के बाद शुरू होगी यूपी चुनाव मतगणना

गोरखपुर विधानसभा सीट पर मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होने जा रहे है. मतगणना शुरू होने के बाद रुझान आने शुरू हो जाएंगे.

10/03/2022 07:19 AM IST

UP Election Result 2022: यूपी चुनाव मतगणना पर वाराणसी कमिश्नरी क्षेत्र में धारा 144 लागू

वाराणसी जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना केंद्रों पर विभिन्न दलों के मतगणना अभिकर्ता पहुंच रहे हैं. पोस्टल बैलेट सुबह 8 बजे खोले जाएंगे, इसके बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती होगी. शाम तक मतगणना प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है. वाराणसी कमिश्नरी क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है.

10/03/2022 07:10 AM IST

UP Election Result 2022: यूपी चुनाव मतगणना शुरू होने से पहले मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रयागराज के हनुमान मंदिर में दर्शन किया

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के वोटो की गिनती शुरू होने से पहले मंत्री मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रयागराज के हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन किए. यूपी चुनाव 2022 के नतीजों की घोषणा 10 मार्च को होगी.

10/03/2022 07:01 AM IST

UP Election Result 2022: यूपी चुनाव में पहले बैलेट पोस्टल की होगी गिनती

UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव के वोटों की गिनती चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस बाद मतगणना में सबसे पहले बैलेट पोस्टल की गिनती की जाएगी.

10/03/2022 06:50 AM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू

UP Election Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. गोरखपुर में वोटों की गिनती के लिए मतगणना स्थल दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय क बनाया गया है.

10/03/2022 06:40 AM IST

UP Election Result 2022: यूपी चुनाव काउंटिंग में गोरखपुर में छह कंपनी पैरामिलिट्री और 2500 पुलिसकर्मी तैनात

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतगणना के चलते गोरखुर में छह कंपनी पैरामिलिट्री और 2500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही वहां पर धरा 144 लागू की गई है.

10/03/2022 06:30 AM IST

UP Election Result 2022 Live Update: यूपी चुनाव के वोटों की गिनती शुरू

गोरखपुर में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. जल्द ही रुझान आने शुरू हो जायेंगे.