बीवी को तलाक देकर रेलवे इंजीनियर बन गया लड़की, अब दुल्हन बनने की तैयारी

Smart News Team, Last updated: Wed, 10th Nov 2021, 1:31 PM IST
  • भारतीय रेलवे के इतिहास में पहला ऐसा मामला आया है जिसमें एक इंजीनियर ने सेक्स चेंज करवाकर पहले औरत का रूप लिया और अब वह दुल्हन बनकर शादी रचाने की तैयारी में है. गोरखपुर के इंजीनियर की हर जगह चर्चा है. जानिए पूरा मामला.
बीवी को तलाक देकर सर्जरी करा युवक बना लड़की, अब लड़के संग शादी करेगी सोनिया (प्रतिकात्मक फोटो)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक रेलवे इंजीनियर ने अपनी बीवी को तलाक देकर सेक्स चेंज की सर्जरी कराई और खुद को औरत के रूप में बदल लिया. पहले इंजीनियर का नाम राजेश था जिसकी अब सोनिया नाम से पहचान होगी. खबर है कि सोनिया अब जल्द ही एक लड़के के साथ शादी के बंधन में बंधने भी जा रही है. 

गौरतलब है कि राजेश ने 9 साल पहले धूमधाम से एक लड़की से शादी की थी. लेकिन उसके साथ उसकी जोड़ी नहीं बन पाई और उसने लड़की को तलाक दे दिया. जिसके बाद रेल इंजीनियर राजेश ने करीब 4 साल पहले सर्जरी कराकर खुद को लड़की में परिवर्तित कर लिया. राजेश अब सोनिया है.

जू में धूप का मजा लेते नाग-नागिन करने लगे रोमांस, वीडियो वायरल

2017 में सर्जरी के बाद राजेश बना सोनिया

राजेश ने करीब 4 साल पहले 2017 में लंबी सर्जरी कराई थी. जेंडर बदलने के बाद उसे अब एक नई पहचान मिली है. उसने अपना नाम सोनिया रखा है. बताया जा रहा है कि सोनिया मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्यालय में तकनीकी ग्रेड 1 पद पर तैनात है. कहा जा रहा है कि रेलवे के इतिहास में शायद यह पहला ऐसा मामला है जब किसी पुरुष कर्मचारी ने खुद को महिला में परिवर्तित कर लिया हो.

सूअर के बच्चे के लिए लड़े दो गुट, मारपीट के साथ खूब चले लात-घूंसे, फायरिंग

बता दें कि इज्जतनगर के मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्यालय में तैनात राजेश पांडे जो वर्तमान में सोनिया है उन्होंने अपना लिंग परिवर्तन कराने के बाद रेलवे प्रशासन से गुहार लगाई थी कि उनके रिकॉर्ड में जहां भी पुरुष दर्ज है. वहां महिला दर्ज कर दिया जाए. रेलवे प्रशासन ने उनकी बात को स्वीकार करते हुए राजेश को अब सोनिया के रूप में स्वीकार कर लिया है.

अन्य खबरें