UP polls 2022: बसपा का हाथी खा गया यूपी का राशन, सीएम योगी का मायावती पर हमला
- सुल्तानपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अकेला बहुजन समाज पार्टी का हाथी पूरे राज्य का राशन खा गया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मायावती सरकार के दौरान राशन की अव्यवस्था पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी के हाथी का पेट इतना बड़ा था कि पूरे प्रदेश का राशन खा गया. यूपी के सुल्तानपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि दस मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे और 11 मार्च को सभी विपक्षी नेता जो जो जीत का दावा कर रहे हैं वो राज्य छोड़कर चले जाएंगे.
इससे पहले योगी आदित्यनाथ अयोध्या स्थित राम मंदिर परिसर पहुंचे और वहां बन रहे राम मंदिर के निर्माण कार्य का जायजा लिया. उनसे पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अयोध्या पहुंचे और राम मंदिर निर्माण कार्य का जायजा लिया. सात चरणों में हो रहे यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 27 फरवरी को पांचवे चरण की वोटिंग होनी है. इस चरण में ज्यादातर पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाके हैं जिनमें अयोध्या, राय बरेली, और अमेठी जैसे इलाके भी आते हैं.
इन इलाकों में बीजेपी मजबूत स्थिति में है. चुनावी विशलेषक मान रहे हैं कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ वोट पड़े हैं जिसका सीधा फायदा समाजवादी पार्टी को होता दिखाई दे रहा है जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में बीजेपी मजबूत दिखाई दे रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर देहात से चुनाव लड़ रहे हैं.
पांचवें चरण की वोटिंग से पहले गुरूवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि सपा के शासनकाल में दंगे हुआ करते थे. उन्होंने जनता से पूछा कि आपको किस तरह की सरकार चाहिए जो दंगे करवाती है ऐसी सरकार या फिर ऐसे सरकार जो गरीबों के हित में काम करती है वैसे सरकार?
अन्य खबरें
यात्रियों की बढ़ी परेशानी! गोरखपुर-ऐशबाग ट्रेन 25 से 28 फरवरी तक रहेगी रद्द
'जो अपने बाप का न हुआ वो आपका क्या होगा', शिवराज ने अखिलेश को बताया आज का औरंगजेब
गोरखपुर एम्स में प्रोफेसर-ट्यूटर के पदों पर निकली भर्ती, 21 मार्च तक करें आवेदन