UP Election: गोरखपुर समेत 10 जिलों में थमा चुनाव प्रचार, 3 मार्च को वोटिंग

Naveen Kumar, Last updated: Tue, 1st Mar 2022, 6:07 PM IST
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण के तहत 10 जिलों की 57 सीटों पर 3 मार्च को मतदान होगा. इसके लिए मंगलवार शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार थम गया है. छठे चरण में 676 उम्मीदवरों के भाग्य का फैसला 2.14 करोड़ मतदाता करेंगे.
फाइल फोटो

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण के तहत 3 मार्च को मतदान होगा. इसके लिए मंगलवार यानी आज शाम छह बजे से चुनाव प्रचार थम गया है. छठे चरण के तहत यूपी के 10 जिलों की 57 सीटों पर 3 मार्च को मतदान होगा. इसके लिए निर्वाचन विभाग द्वारा सभी तैयारियों कों अंतिम रूप दिया जा रहा है. 

छठे चरण के तहत गुरुवार को गोरखपुर, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया व बलिया में वोट डाले जाएंगे. इसके अलावा हरैया, कप्तानगंज, रूधौली, बस्ती सदर, महादेवा (सु), मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघटा (सु), फरेंदा, नौतनवा, सिसवा, महराजगंज (सु), पनियरा, कैंपियरगंज, पिपराइच, गोरखपुर शहर, गोरखपुर ग्रामीण, सहजनवा, खजनी (सु), चौरी-चौरा, बांसगांव (सु), चिल्लूपार, खड्डा, पडरौना, तमकुही राज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाटा, रामकोला (सु), रूद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भाटपार रानी, सलेमपुर (सु), बरहज, बेल्थरा रोड, रसड़ा, सिकंदरपुर, फेफना, बलिया नगर, बांसडीह और बैरिया में मतदान होगा.

UP Election: सपा के पोलिंग एजेंट ने मारपीट का लगाया आरोप, राजा भैया और उनके समर्थकों पर केस दर्ज

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि तीसरे चरण में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधाओं के लिए भी सभी इंतजाम किए गए हैं. ​गुरुवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. यूपी के छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर कुल 676 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आपको बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में 57 सीटों में से 46 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. वहीं, दो सीटों पर अपना दल और सुभासपा के गठबंधन ने जीती थी. इस बार सुभासपा से समाजवादी पार्टी से हाथ मिलाया है. छठें चरण में 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. वहीं, इस चरण में 2,14,62,816 मतदाता अपने मताधिकार कर प्रयोग करेंगे. बता दें कि इससे पहले ​रविवार को यूपी चुनाव के पांचवें चरण के तहत 61 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ था, जिसमें 692 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया.

अन्य खबरें