UP पुलिस के इस Video ने जीता दिल, बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर लाए पोलिंग बूथ

Komal Sultaniya, Last updated: Fri, 4th Mar 2022, 9:13 PM IST
  • यूपी पुलिस का मानवीय चेहरा एक बार फिर देखने को मिला जब विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान हो रहा था. गोरखपुर में मतदान के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस जवान बुजुर्ग महिला को गोद में लेकर पोलिंग बूथ पर ले जाते आरक्षी पवन कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
UP पुलिस के इस Video ने जीता दिल, बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर लाए पोलिंग बूथ

गोरखपुर. यूपी पुलिस का मानवीय चेहरा एक बार फिर देखने को मिला जब विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान हो रहा था. ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस जवान बुजुर्ग महिला को गोद में लेकर मतदान केंद्र तक ले जाते हुए कैमरे में रिकार्ड हो गया. गोरखपुर में मतदान के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस जवान बुजुर्ग महिला को गोद में लेकर पोलिंग बूथ पर ले जाते आरक्षी पवन कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूपी पुलिस पवन ने इस वीडियो को अपने आफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.

दरअसल, गोरखपुर स्थित एक बूथ पर 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उसके स्वजन मतदान कराने ले आए थे. महिला चलने में असमर्थ थी. स्वजन भी उसे बूथ तक ले जाने में थक गए थे. बूथ पर चुनाव ड्यूटी में लगे लखनऊ पुलिस लाइन के सिपाही पवन कुमार से महिला की स्थिति देखी नहीं गई. उन्हें लगा जैसे बूथ पर उनकी अपनी मां मतदान करने आई हैं और स्वजन तकलीफ झेल रहे हैं. पवन आगे बढ़कर बुजुर्ग महिला को गोद में उठा लिए और उन्हें मतदान कराने लेकर गए. मतदान कराने के बाद महिला को बाहर तक छोड़ा भी.

UP Elections 2022: छठे चरण की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 53.31 फीसदी मतदान

यह वीडियो क्लिप महज 14 सेकंड की है, लेकिन इसमें सिपाही पवन कुमार जो कुछ भी करते नजर आ रहे हैं, वह लोगों के सीधे दिल को छू गया है. पवन कुमार के जज्बे की हर तरफ तारीफ हो रही है. यूपी पुलिस ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'कंधे पर बंदूक और गोद में मां है, इसीलिए खाकी पर इतना गुमां है. जनपद गोरखपुर में आरक्षी पवन कुमार ने थाना बढ़हलगंज क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की मतदान स्थल पर सहायता कर लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी की भूमिका निभाई है. इसके साथ ही हैशटैग #UPPCares लगाकर लिखा है, आप पर गर्व है पवन! यूपी पुलिस के इस ट्वीट के बाद पवन अपनों के बीच हीरो बन गए हैं.

अन्य खबरें