UP पुलिस के इस Video ने जीता दिल, बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर लाए पोलिंग बूथ
- यूपी पुलिस का मानवीय चेहरा एक बार फिर देखने को मिला जब विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान हो रहा था. गोरखपुर में मतदान के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस जवान बुजुर्ग महिला को गोद में लेकर पोलिंग बूथ पर ले जाते आरक्षी पवन कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

गोरखपुर. यूपी पुलिस का मानवीय चेहरा एक बार फिर देखने को मिला जब विधानसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान हो रहा था. ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस जवान बुजुर्ग महिला को गोद में लेकर मतदान केंद्र तक ले जाते हुए कैमरे में रिकार्ड हो गया. गोरखपुर में मतदान के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस जवान बुजुर्ग महिला को गोद में लेकर पोलिंग बूथ पर ले जाते आरक्षी पवन कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूपी पुलिस पवन ने इस वीडियो को अपने आफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है.
दरअसल, गोरखपुर स्थित एक बूथ पर 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उसके स्वजन मतदान कराने ले आए थे. महिला चलने में असमर्थ थी. स्वजन भी उसे बूथ तक ले जाने में थक गए थे. बूथ पर चुनाव ड्यूटी में लगे लखनऊ पुलिस लाइन के सिपाही पवन कुमार से महिला की स्थिति देखी नहीं गई. उन्हें लगा जैसे बूथ पर उनकी अपनी मां मतदान करने आई हैं और स्वजन तकलीफ झेल रहे हैं. पवन आगे बढ़कर बुजुर्ग महिला को गोद में उठा लिए और उन्हें मतदान कराने लेकर गए. मतदान कराने के बाद महिला को बाहर तक छोड़ा भी.
UP Elections 2022: छठे चरण की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 53.31 फीसदी मतदान
यह वीडियो क्लिप महज 14 सेकंड की है, लेकिन इसमें सिपाही पवन कुमार जो कुछ भी करते नजर आ रहे हैं, वह लोगों के सीधे दिल को छू गया है. पवन कुमार के जज्बे की हर तरफ तारीफ हो रही है. यूपी पुलिस ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'कंधे पर बंदूक और गोद में मां है, इसीलिए खाकी पर इतना गुमां है. जनपद गोरखपुर में आरक्षी पवन कुमार ने थाना बढ़हलगंज क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की मतदान स्थल पर सहायता कर लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी की भूमिका निभाई है. इसके साथ ही हैशटैग #UPPCares लगाकर लिखा है, आप पर गर्व है पवन! यूपी पुलिस के इस ट्वीट के बाद पवन अपनों के बीच हीरो बन गए हैं.
कंधे पर बंदूक़ और गोद में माँ है
— UP POLICE (@Uppolice) March 3, 2022
इसीलिए ख़ाकी पर इतना गुमाँ है
जनपद गोरखपुर में आरक्षी पवन कुमार ने थाना बढ़हलगंज क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की मतदान स्थल पर सहायता कर लोकतंत्र के सच्चे प्रहरी की भूमिका निभायी है।
Proud of you Pawan!#UPPCares pic.twitter.com/DQ9AfX1Nxx
अन्य खबरें
UP चुनाव: प्रयागराज में वोट गिनने की पूरी तैयारी, किस सीट का रिजल्ट आएगा पहले ?
अखिलेश की जनसभा में ममता बोलीं- UP में खेला होबे, सपा अध्यक्ष ने कहा- भविष्य का चुनाव है
चुनाव में हार पर भड़का सरपंच प्रत्याशी, सड़कें खोदी-स्ट्रीट लाइटें तोड़ी
यूपी चुनाव के बीच DM आवास का बोर्ड भगवा से हुआ हरा, जिलाधिकारी बोले- गलत समय…