अफसरों के उड़े होश! कोरोना से मृत घोषित में 9 लोग जिंदा, अफसरों को यूं दिया जवाब

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कोरोना वायरस से हुई मौत को लेकर लापरवाही की सारी हदें पार हो गई हैं. कोरोना से गोरखपुर जिले में मृत घोषित 848 लोगों में से नौ ऐसे हैं जो जिंदा हैं. योजना का लाभ पहुंचाने के लिए ऐसे ही लोगों के मोबाइल नंबरों पर बात करने के दौरान यह बात सामने आई कि गलती से नौ ऐसे लोगों के नाम मृतकों की सूची में दर्ज कर लिए गए हैं जो जिंदा हैं.इनमें से कुछ तो ऐसे हैं जिन्होंने खुद फोन उठाया. मृतक का नाम लेकर जवाब मिला कि वह खुद बोल रहा है. अब इन सभी के नाम मृतकों की सूची से हटाया जा रहा है.
माना जा रहा है कि कोरोना काल में कलेक्ट्रेट में बने कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों या फिर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से ऐसा हुआ है. आपदा विभाग के संयोजक गौतम गुप्ता ने बताया कि सभी के नाम काट दिए गए हैं। सत्यापन के बाद ही संबंधित पीड़ित को आर्थिक मदद दी जा रही है।
Omicron पर CM योगी सख्त, क्रिसमस की रात से नाईट कर्फ्यू लागू, जानिए फुल गाइडलाइंस
सरकार की तरफ से कोरोना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की मदद से जिला प्रशासन ने जो मृतकों की सूची तैयार की है उसमें 848 लोगों के नाम हैं. शासन ने इनके परिवारों को मदद के लिए जिले को 4.24 करोड़ रुपये उपलब्ध करा रखे हैं. ज्यादातर पीड़ित परिवार की तरफ से आवेदन आ गए मगर अभी भी कुछ पीड़ितों ने आवेदन नहीं किया.
ये लोग मिले जिंदा
शहर के जाफरा बाजार के अरबाज खान, तौफीर खान, नसीमा खान, छोटे काजीपुर के अनुज अस्थाना, गीता वाटिका धरमपुर के विजय कुमार श्रीवास्तव, बिछिया जंगल तुलसीराम की गुलैची, असुरन चौक गीता वाटिका की उर्मिला पांडेय, महावीरपुरम की अमृता श्रीवास्तव, सुकरौली सिकरीगंज की सपना। अमर उजाला इन सभी लोगों की दीर्घायु की कामना करता है.
अन्य खबरें
Water Sports : गोवा मुंबई के बदले गोरखपुर में ले सकेंगे एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा
Indian Railways: गोरखपुर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में लगेंगे थर्ड AC के अतिरिक्त कोच
यूपी चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल-सीमा पर अलर्ट, पहली बार लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
गोरखपुर: प्रेमी संग भागी शादीशुदा महिला अब पति संग रहने की जिद्द पर अड़ी, जानें