गोरखपुर में तीन दिन से गायब महिला का पोखरे में उतराता मिला शव
- गोरखपुर जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र के बेलूडीहा की रहने वाली पुष्पा का शव शनिवार को पोखरे में उतराता मिला. महिला 3 दिन से घर से लापता चल रही थी. बाद में फिर शनिवार को महिला का शव पोखरे में उतराता पाया गया.

गोरखपुर. गोरखपुर जिले के बांसगांव थाना क्षेत्र के बेलूडीहा के रहने वाले संजय की पत्नी पुष्पा का शव शनिवार के दिन पोखरे में उतराता मिला. पुष्पा करीब तीन दिन से घर से गायब चल रही थी. सूचना के बाद पुष्पा के मायके वालों ने तलाश भी की लेकिन कुछ भी पता नहीं लग पाया. इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार के दिन सुबह बेलूडीहा गांव के पास पिपरा गांव के पोखरे में पुष्पा का शव उतराता मिला. इसकी जानकारी बाद में गांव वालों ने सूचना ग्राम प्रधान प्रियंका सिंह को दी. मौके पर पहुंचने के बाद ग्राम प्रधान ने तुरंत ही इसकी सूचना थानाध्यक्ष बांसगांव राणा देवेंद्र प्रताप सिंह और 112 नंबर पर दी.
इस मामले की जानकारी जैसे ही थानाध्यक्ष राणा देंवेंद्र प्रताप सिंह, एसआई गोपाल यादव को मिली तो वो फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और फिर शव को पोखरे से बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गांव वालों ने बताया कि पुष्पा के जेठ सुसर नंद लाल की तीन दिन से तबीयत खराब चल रही थी. पूरा परिवार गोरखपुर प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा रहा था. पुष्पा की दूसरी शादी थी, उसके मायके और ससुराव वालों ने बताया कि पुष्पा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिस चीज को लेकर उसका इलाज चल रहा था.
साथ ही ये भी बताया कि बिना बताए वो घर से गायब हो जाती थी और फिर वापस चली आती थी. लेकिन इस बार वो तीन दिन से गायब थी और काफी तलाशी करने के बाद भी नहीं मिल पा रही थी, लेकिन आज पुष्पा का शव पोखरे में मिला. इन सबके बीच मृतका के मायके और ससुराल वालों ने लिखित तौर पर ये दिया है कि वह कोई कार्रवाई नहीं करवाना चाहते हैं. वहीं, बांसगांव पुलिस द्वारा कागजी कार्रवाई कर शव को इस वक्त पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
अन्य खबरें
लोहे का रोल उतारते समय नीचे दबने से युवक की मौत, परिजनों ने मालिक पर लगाया आरोप
ट्रक खराब होने से कानपुर-लखनऊ हाईवे स्थित जाजमऊ गंगापुल पर 4 घंटे तक लगा जाम