शेयरचैट पर मिले युवक ने शादी का झांसा देकर किशोरी को बुलाया बहराइच, किडनेपर पिता-बेटा अरेस्ट
- शेयरचैट पर मिले युवक ने 15 साल की किशोरी को शादी का झांसा देकर बहराइच बुलाया. किशोरी फोटो कॉपी का बहाना देकर परिवार वालों को बिना बताए बहराइच पहुंच गई. सर्विलांस के जरिए तलाशते हुए पुलिस गोरखपुर पहुंची जहां से किशोरी को बरामद करते हुए पुलिस ने आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया है.

गोरखपुर. हजरतगंज में चार दिन पहले 15 साल की हाई स्कूल छात्रा फोटो कॉपी कराने की बात कहकर घर से निकली थी जिसके बाद वापस नहीं लौटी. किशोरी के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. सर्विलांस के जरिए पुलिस ने मामले की जांच की जिसमें किशोरी की लोकेशन गोरखपुर में मिली. तलाशते हुए पुलिस गोरखपुर पहुंची जहां से किशोरी को बरामद करते हुए पुलिस ने आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए राहुल सिंह व उसके पिता रमेश सिंह निवासी ज्ञानपुर, थाना हुजूरपुर, बहराइच को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
बताया जा रहा है कि किशोरी और युवक के बीच शेयरचैट ऐप के माध्यम से मुलाकात हुई थी. दोनों लोग शेयर चैट पर रात दिन मैसेज के जरिए बातें करने लगे. 18 अक्टूबर को युवक राहुल ने किशोरी को शादी का झांसा देकर अपना घर छोड़कर बहराइच आने को कहा. किशोरी भी युवक की बातों ने आकर घर में फोटो कॉपी कराने का बहाना देकर घर से निकल गई और परिवार वालों को बिना बताए बहराइच पहुंच गई. किशोरी काफी समय से घर नहीं पहुंची तो किशोरी के पिता ने 363/366 बहला फुसला कर भगा लेने जाने का मुकदमा दर्ज कराया था.
UP DElEd का रिजल्ट जारी, UPTET में DElEd और BTC प्रशिक्षु भी होंगे शामिल
दारोगा के अनुसार बहराइच में किशोरी को युवक और उसके पिता मिले थे. पुलिस की शिकायत की बात पता चलने पर दोनो किशोरी को एक गोरखपुर के एक साधु के घर छोड़ आए थे. पुलिस ने जब किशोरी का नंबर सर्विलांस किया तो उसकी लोकेशन बहराइच आई. पुलिस मौके पर पहुंची तो वे लोग वहां से निकल चुके थे. कुछ समय किशोरी का फोन बंद रहा. दोबारा ऑन हुआ तो पुलिस ने लोकेशन ट्रैक की तो गोरखपुर की लोकेशन आई. पुलिस किशोरी को तलाशते हुए गोरखपुर पहुंची. जहां से किशोरी को बरामद करते हुए अपहर्ता पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया और किशोरी को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया.
अन्य खबरें
कोविड अभी गया नहीं, इंदौर में नए वेरिएंट के पहले मामले से खौफ, वायरस के तेजी से फैलने का डर
वीडियो कॉल में अश्लील फोटो खींच अवैध संबंध के लिए बनाया दबाव, अरेस्ट
BIhar Police Constable Exam: 25 अक्टूबर को जारी होंगे एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
राजस्थान: लुटेरी दुल्हन गैंग का खास आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को बताया गिरोह का पूरा जाल