Photos में जानिए CM योगी के गोरखनाथ मंदिर का इतिहास, क्यों हैं ये इतना प्रसिद्ध

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: 06/09/2021 04:11 PM IST

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर की स्थापना बाबा गोरखनाथ के समाधि स्थल पर हुआ है. जिसके वर्तमान महंत सीएम योगी आदित्यनाथ है. योगेश्वर गोरखनाथ के पुण्य स्थल के कारण ही गोरखपुर का नाम पड़ा. जहां पर दूर-दूर से लोग बाबा गोरखनाथ का दर्शन करने आते है. 
1/5 उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर की स्थापना बाबा गोरखनाथ के समाधि स्थल पर हुआ है. जिसके वर्तमान महंत सीएम योगी आदित्यनाथ है. योगेश्वर गोरखनाथ के पुण्य स्थल के कारण ही गोरखपुर का नाम पड़ा. जहां पर दूर-दूर से लोग बाबा गोरखनाथ का दर्शन करने आते है. 
गोरखनाथ मंदिर इतना प्रसिद्ध हुआ कि इसपड मुस्लिम सम्राट अलाउद्दीन खिलजी ने इस मठ को नष्ट कर दिया था. उसके बावजूद भी इसे दोबारा पुननिर्माण किया गया. फिर से यह यौगिक संस्कृति का केंद्र बना. इतना ही नहीं इसे औरंगजेब ने दो बार नष्ट किया, लेकिन फिर से स्थापित किया गया. 
2/5 गोरखनाथ मंदिर इतना प्रसिद्ध हुआ कि इसपड मुस्लिम सम्राट अलाउद्दीन खिलजी ने इस मठ को नष्ट कर दिया था. उसके बावजूद भी इसे दोबारा पुननिर्माण किया गया. फिर से यह यौगिक संस्कृति का केंद्र बना. इतना ही नहीं इसे औरंगजेब ने दो बार नष्ट किया, लेकिन फिर से स्थापित किया गया. 
गोरखनाथ मंदिर करीब 52 एकड़ में बना है. मंदिर परिसर के भीतर कक्ष में योगी गुरु गोरखनाथ महाराज की संगमरमर की दिव्य मूर्ति बनाई गई है. जिनके दर्शन के लिए आसपास के राज्यों से भी लोग पहुंचते है. इतना ही नहीं यहां पर मकर संक्रांति के मौके पर खिचड़ी मेला आयोजित किया जाता है. जो विशाल होनेंक साथ ही एक महीने तक चलता है. 
3/5 गोरखनाथ मंदिर करीब 52 एकड़ में बना है. मंदिर परिसर के भीतर कक्ष में योगी गुरु गोरखनाथ महाराज की संगमरमर की दिव्य मूर्ति बनाई गई है. जिनके दर्शन के लिए आसपास के राज्यों से भी लोग पहुंचते है. इतना ही नहीं यहां पर मकर संक्रांति के मौके पर खिचड़ी मेला आयोजित किया जाता है. जो विशाल होनेंक साथ ही एक महीने तक चलता है. 
मंदिर के अंदर कई महंतों की प्रतिमाएं भी लगाई गई है. जिनकी भक्त पूजा भी करते है. जिसमें महंत वरदाथ की प्रतिमा है. जिन्हें गोरखनाथ के शिष्य भी थे. साथ ही परमेश्वर नाथ, बुद्ध नाथ समेत अन्य महंत की प्रतिमा भी है. 
4/5 मंदिर के अंदर कई महंतों की प्रतिमाएं भी लगाई गई है. जिनकी भक्त पूजा भी करते है. जिसमें महंत वरदाथ की प्रतिमा है. जिन्हें गोरखनाथ के शिष्य भी थे. साथ ही परमेश्वर नाथ, बुद्ध नाथ समेत अन्य महंत की प्रतिमा भी है. 
इतना ही नहीं मंदिर के परिसर में विशाल भीष्म कुंड भी है.
5/5 इतना ही नहीं मंदिर के परिसर में विशाल भीष्म कुंड भी है.