Photos में देखिए गोरखपुर का चिड़ियाघर, यहां शेर, भालू से लेकर हिरन तक है मौजूद
MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: 06/09/2021 05:12 PM IST

1/5 गोरखपुर में हाल ही में चिड़ियाघर घर खोला गया है. जिसका मुख्य द्वार गोरखनाथ मंदिर के थीम पर बनाया गया है. साथ ही चिड़ियाघर घर के प्रवेश द्वार के साइनेज भवन पर महात्मा बुद्ध की प्रतिमा स्थापित की गई है. वहीं चिड़ियाघर 121 एकड़ में बना है.

2/5 इसके साथ ही हिरण भी चिड़ियाघर में रखें गए है. जिनके लिए 6 झोपड़ी भी बनाकर तैयार किया गया है. इसके साथ ही यहां पर बाघ, बंदर और लोमड़ी भी रखें गए है.

3/5 गोरखपुर चिड़ियाघर में दरियाई घोड़ा यानी हिप्पोपोटामस भी रखें गए है. जो चिड़ियाघर घर के आकर्षक के केंद्र भी है. साथ ही यहां पर 10 बाड़ों में सांपों की 9 अलग-अलग प्रजाति भी रखी गई है. जिसमें अजगर से लेकर किंग कोबरा तक रखें गए है.

4/5 इसके अलावा गोरखपुर चिड़ियाघर में भालू भी लाया गया है. साथ ही तेंदुआ, गेंडा, लकड़बग्घा, मगरमच्छ, घड़ियाल, फिसिंग कैट और भेड़िया भी रखें गए है.

5/5 गोरखपुर चिड़ियाघर में तरह-तरह के पक्षी रखे गए है. जिसमें मोर, लव बर्ड, रेड जंगल फाउल, पेटेंड स्टार समेट अन्य पक्षी है. वहीं जू में शेर का बाड़ा 2750 वर्गमीटर में बनाया गया है. जिसमें एक नर और दो मादा शेर रखें गए है.