अच्छी नींद चाहते है तो सोने से पहले करें ये काम, आएगी गहरी नींद

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: 13/09/2021 07:44 PM IST

सोने से पहले स्नान करने से सभी थकन दूर हो जाती है जिससे बेहतर नींद आती है.
1/4 सोने से पहले स्नान करने से सभी थकन दूर हो जाती है जिससे बेहतर नींद आती है.
सोने से पहले मोबाइल चलने या कोई फिल्म देखने से बेहतर कोई किताब पढ़े इससे भी जल्दी नींद आने में मदद मिलती है
2/4 सोने से पहले मोबाइल चलने या कोई फिल्म देखने से बेहतर कोई किताब पढ़े इससे भी जल्दी नींद आने में मदद मिलती है
साथ ही सोने से पहले अपने गैजेट्स यानि मोबाइल फोन को स्विच ऑफ कर दे या साइलेंट मोड में डाल दे। जिससे सोते समय ध्यान नहीं भटके
3/4 साथ ही सोने से पहले अपने गैजेट्स यानि मोबाइल फोन को स्विच ऑफ कर दे या साइलेंट मोड में डाल दे। जिससे सोते समय ध्यान नहीं भटके
वहीं सोने से पहले गर्म चीजों का सेवन करें जैसे हल्दी का दूध या कैमोमाइल चाय
4/4 वहीं सोने से पहले गर्म चीजों का सेवन करें जैसे हल्दी का दूध या कैमोमाइल चाय