जयमाला के दौरान दुल्हन ने दूल्हे के मुंह पर फेंक कर मारी जयमाला, वायरल वीडियो
- सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जयमाला के दौरान दुल्हन दूल्हे के मुंह पर जयमाला फेंक कर चली जाती है. वीडियो शादी का है जो अब चर्चा का हिस्सा बन गया है. इस वीडियो को तीन हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है.

गोरखपुर. शादी ऐसा इवेंट है जिसे लेकर हर किसी के मन में कई तरह के ख्वाहिश और हसरतें होती हैं. बहुत से लोग अपनी शादी के दिन कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिससे कि शामिल होने वाले लोगों के दिलों में हमेशा के लिए कुछ अलग छाप रह जाए. इसके लिए वे कई तरह के एक्सपेरिमेंट करते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसा एक्सपेरिमेंट हो जाता है जो हर किसी को हैरान कर देता है. कुछ ऐसा ही होते दिखा है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में. वीडियो शादी का है जो अब चर्चा का हिस्सा बन गया है.
वीडियो में जब दूल्हा अपनी दुल्हन को वरमाला पहनाता है तो दुल्हन अचानक गुस्सा हो जाती है. इस बीच दुल्हन वरमाला फेंक देती है और मंच से चली जाती है. लोग इसे देखकर हैरान रह जाते है. जबकि दूल्हे के चेहरे की हवाइयां उड़ जाती है, लेकिन इसके आगे जो होता उसको देखकर सबकी हंसी छूट जाती है. आइए बताते हैं आगे क्या होता है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी का स्टेज सजा हुआ है. दूल्हा- दुल्हन वरमाला के लिए खड़े हुए हैं. दुल्हन ने दूल्हे को माला पहनाई है और फिर दूल्हे की बारी है आती है. वह जैसे ही दुल्हन के गले में वरमाला डालता है, दुल्हन गुस्सा हो जाती है और वरमाला फेंक कर गुस्से से स्टेज से नीचे उतर जाती है. मंच पर मौजूद हर कोई दुल्हन का गुस्सा देखकर दंग रह जाता है. वहीं, मौजूद सभी लोगों को यह समझ में नहीं आता कि दुल्हन के साथ क्या हुआ है.
इस दौरान दूल्हे के साथ उसके रिश्तेदार भी देखकर हैरान रह जाते हैं. हालांकि इस बीच लड़की हंसते हुए स्टेज पर वापस आ जाती है. तभी पता चला कि दुल्हन लड़के को प्रैंक कर रही थी, हकीकत नहीं. यह देखकर कर लोगों की चेहरे हैरानियत एक बड़ी मुस्कान में बद गई.
वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया पर bhutni_ke_memes अकाउंट पर इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है. वीडियो को तीन दिन पहले शेयर किया गया था. देखते ही देखते वीडियो में तीन हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. लोगों ने इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा- 'भाई डर गया होगा'.वीडियो को देखकर लोग खूब चटकारे ले रहे हैं.
अन्य खबरें
कोरोना टेस्ट करवाने में महिला ने काटा बवाल, Viral Video देख छूट जाएगी हंसी
Video: फोन में झांक रही थी GF, प्रेमी ने रसीद किया थप्पड़, छिपे कैमरे में रिकॉर्ड
Video Viral: बादशाह के गाने पर डांस कर अमेरिकी बाप-बेटे की जोड़ी ने मचाया धमाल
शख्स की गोद में सिर रखकर रोने लगा मुर्गा, वीडियो देख निकल आएंगे आपके आंसू