Holashtak 2022: कल लगेगा होलाष्टक, जानें इन आठ अशुभ दिनों में क्या करें क्या नहीं
- हिंदू धर्म में होलाष्टक के आठ दिनों को शुभ व मांगलिक कार्यों के लिए अशुभ माना गया है. होलाष्टक कल यानी 10 मार्च से शुरू हो रहा है, जो 17 मार्च को होलिका दहन के साथ समाप्त हो जाएगा. आपके लिए ये जाना बेहद जरूरी है कि होलाष्टक के आठ दिनों के दौरान कौन से कार्य करें और कौन से कार्य नहीं करें.

Holashtak 2022: होली का त्योहार इस बार 18 मार्च को मनाया जाएगा और होली से एक दिन पहले 17 मार्च को होलिका दहन होगी. होली से आठ दिन पहले होलाष्टक लगता है. कहा जाता है कि होलाष्टक के दौरान कई ग्रह उग्र होते हैं इसलिए इन आठ दिनों को शुभ कार्यों के लिए अशुभ माना जाता है. होलाष्टक गुरुवार 10 मार्च को शुरू हो रही है जोकि फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा यानी होलिका दहन के बाद समाप्त हो जाएगी.
धार्मिक मान्यता है कि होलाष्टक के आठ दिन कई ग्रह कष्ट में होते हैं. इसलिए ऐसे कई काम होते हैं जो इस समय करने पर पूर्णत: वर्जित होते हैं. आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि होलाष्टक के दौरान कौन से काम करने चाहिए और कौन से कामों को करने में सावधानी बरतनी चाहिए.
'बचपन का प्यार' फेम Sahdev Dirdo ने नोरा फतेही के गाने पर किया डांस, Video Viral
होलाष्टक में क्या करना चाहिए-
1. होलाष्टक के दौरान भले ही शुभ मांगलिक कार्यों पर मनाही होती है. लेकिन इस पूजा पाठ और हवन जैसे कार्य उत्तम माने जाते हैं.
2. होलाष्टक के दौरान व्रत करना भी फलदायी होता है. इस दौरान किए गए व्रत का पूरा फल मिलता है.
3. होलाष्टक के दौरान रोगों से बचने के लिए इस समय शिव पूजा और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए.
4. गुड़, कनेर के फूल, हल्दी की गांठ व पीली सरसों से हवन कराएं. इससे घर में धन संपदा की कमी नहीं होगी.
होलाष्टक में क्या नहीं करना चाहिए-
1. कोई भी नया वाहन नहीं खरीदना चाहिए.
2. इस दौरान भूलकर भी हिंदू धर्म में विवाह नहीं करना चाहिए.
3. गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए.यहां तक नए घर पर चल रहा काम भी होलाष्टक के दिनों तक रोक देना चाहिए.
4. हिंदू धर्म में वर्णित मुंडन, नामकरण जैसे 16 संस्कार नहीं करने चाहिए.
5. अगर बहुत ज्यादा जरूरी ना हो इन दिनों नया वस्त्र या कोई नई वस्तु भी ना खरीदें.
Women's Day 2022 Shayari: नारी ही शक्ति है नर की.. महिला दिवस पर भेजें ऐसे खास संदेश
अन्य खबरें
Sant Ravidas Jayanti 2022: रविदास जयंती पर पढ़ें उनके अनमोल विचार और दोहे
भोजपुरी सॉन्ग 'रिंकिया के पापा' पर अमेरिकी शख्स का धासू डांस, Video वायरल
Video: दुल्हन की सहेलियों ने मांगे पैसे तो दूल्हे ने कर दी ऐसी बात, सब रह गए दंग
Video: पहली बार कुत्ते को देखकर उछल उठा 14 महीने का बच्चा, करने लगा ऐसी हरकत