जिंदगी हो तो ऐसी! यह कुत्ता जीता है लग्जरी लाइफ, महिला करवाती है लाखों की शॉपिंग
Smart News Team, Last updated: 06/12/2021 11:38 AM IST
- इंग्लैंड के वेल्स में रहने वाली महिला ने क्रिसमस के लिए अपने कुत्ते को चार लाख की शॉपिंग करवाई. महिला ने कुत्ते के लिए नए नए तरीके के ढेरों कपड़े खरीदे हैं और काफी सारे खिलौने और ज्वेलरी खरीदी हैं. इसका खुलासा खुद महिला ने किया है.
शॉपिंग करने के लिए हम अक्सर कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं और अगर त्यौहार हो तो शॉपिंग का खर्चा डबल हो जाता है. इसी कड़ी में इंग्लैंड के वेल्स में रहने वाली महिला ने क्रिसमस में चार लाख की शॉपिंग कर डाली. यह सुनने में आपको थोड़ा कम अजीब लगेगा, क्योंकि अपने लिए शॉपिंग करना बड़ी बात नहीं हैं. लेकिन यह शॉपिंग किसके लिए की है यह सुनकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल महिला ने क्रिसमस के लिए अपने कुत्ते को चार लाख की शॉपिंग करवाई. महिला ने कुत्ते के लिए नए नए तरीके के ढेरों कपड़े खरीदे हैं और काफी सारे खिलौने और ज्वेलरी खरीदी हैं. इसका खुलासा खुद महिला ने किया है.
वेल्स में पोंटीप्रिड प्रिंट की रहने वाली एलिसा थॉर्न ने एक टीवी शो के दौरान यह खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उनके पालतू कुत्ते का नाम फेबियो है. एलिसा ने अपने बगीचे में फेबियो के लिए एक अलग शानदार घर भी बनाया है और उसे बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. इसमें रंग-बिरंगे पेड़ पौधे और कई आकृतियां हैं.
सांप मारने के चक्कर में जला दिया अपना 13 करोड़ का घर, Photo देखकर उड़ जाएंगे होश
फेबियो पर खर्च की गई मोटी रकम के बारे में बोलते हुए एलिसा ने कहा कि सबसे पहले मैंने पूरी रकम को जोड़ा था और यह करीब 20 हजार पाउंड बैठी. यह फेबियो के ऊपर खर्च हुई इस साल की रकम है, जिसमें से चार हजार पाउंड उसकी क्रिसमस खरीदारी पर खर्च किए गए.
खास बात यह है कि महिला और उनका कुत्ता फेबियो एक जैसे कपड़े पहनते हैं. महिला ने कहा कि फेबियो के पास डिजाइनर कपड़े हैं. कई सुंदर-सुंदर टोपियां हैं. एलिसा का कहना है कि उनका मन जब भी कहीं बाहर घूम कर आने का होता है तो वह ऐसी जगह पर जाती है जो कुत्तों के लिए अनुकूल हो. वह हमेशा फेबियो को लेकर घर से निकलती हैं. इतना ही नहीं, एलिसा का फबियो खास ध्यान देती है. शो में जब एलिसा से कुत्ते की बो टाई पर होने वाले खर्च के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि साढे बारह सौ पाउंड (करीब सवा लाख रुपए) खर्च किए. एलिया का कहना है कि अपने कुत्ते पर खर्च करने में उन्होने खुशी मिलती है. फोबियो किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती हैय.