मिसाल:उफनाती राप्ती नदी में अकेले नाव खेकर स्कूल जाती बच्ची के जज्बे ने जीता लोगों का दिल, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
- सोशल मीडिया पर एक बच्ची की तस्वीर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो में बच्ची स्कूल ड्रेस में तैयार होकर अकेले नाव खेकर स्कूल जा रही है. बच्ची की इस वायरल फोटो की इंटरनेट पर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बाढ़ से स्थिति बदतर होती जा रही है. लोगों के घरों में कमर तक पानी घुस चुका है. लेकिन बाढ़ की इस विभीषिका के बीच एक अच्छी और पॉजिटिव तस्वीर सामने आई है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक बच्ची की तस्वीर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो में बच्ची स्कूल ड्रेस में तैयार होकर अकेले नाव खेकर स्कूल जा रही है. बच्ची की इस वायरल फोटो की इंटरनेट पर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि यह वायरल तस्वीर राप्ती नदी की है. जिस तरह अकेली बच्ची खुद नाव खेकर स्कूल जा रही है, यह अपने आप में मिसाल है. दरअसल, उत्तर प्रदेश सरकार ने जब 1 सितंबर से स्कूलों को खोलने का फैसला किया. लेकिन बाढ़ से बेहाल हालात के बीच यहां के लोगों के लिए अपने बच्चों को स्कूल भेज पाना बहुत मुश्किल था. लेकिन दक्षिणी बहरामपुर में बाढ़ से उफनाती राप्ती नदी में नाव खेकर अकेले स्कूल जाती बच्ची के जज्बे ने लोगों का दिल जीत लिया.
गौरतलब है कि गोरखपुर समेत आसपास के इलाकों में लगातार बारिश के बाद बाढ़ से स्थिति बद से बदतर हो गई है. गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह के मुताबिक, लोगों की सुविधा के लिए पानी निकालने के लिए चौथे पम्प को भी चलवा दिया है. उन्होंने बताया कि बाढ़ में लोगों का खासतौर पर ख्याल रखा जा रहा है. इसके लिए वह खुद राशन का वितरण कर रहे हैं. इसके अलावा नाव का भी इंतजाम किया गया है.
अन्य खबरें
BJYM की दूसरी लिस्ट में कानपुर, गोरखपुर समेत इन जिलों के जिलाध्यक्ष घोषित, सवर्णों को तरजीह