Video: दुल्हन की सहेलियों ने मांगे पैसे तो दूल्हे ने कर दी ऐसी बात, सब रह गए दंग

Ruchi Sharma, Last updated: Tue, 14th Dec 2021, 10:06 AM IST
  • सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दुल्हन की बहने दरवाजे पर खड़े होकर दूल्हे का रास्ता रोक देती है. इसके साथ ही वह दूल्हे से पैसे भी मांगती है. तभी दूल्हे ने कुछ ऐसा जवाब दिया कि वहां खड़े सभी लोग जोर-जोर से हसंने लगे.
Video: दुल्हन की सहेलियों ने मांगे पैसे तो दूल्हे ने कर दी ऐसी बात, सब रह गए दंग

इस महीने शादी की बहार है. हर जगह शादी की शहनाइयां गूंज रही है. इसका अंदाजा आप सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से लगा सकते हैं. हर रोज नई-नई शादी के वीडियो देखने को मिल रहे हैं यह वीडियो इतने मजेदार और फनी होते हैं कि लोग इसे बार-बार देखना पसंद करते हैं. आजकल शादियों में नया ट्रेंड आ गया है और इस ट्रेंड को दूल्हा-दुल्हन दोनों बहुत इंजॉय करते हैं. कभी दुल्हन की धमाकेदार एंट्री तो कभी दूल्हे का खास अंदाज लोगों को काफी भाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दूल्हा है जो अपनी दुल्हन से शादी करने पूरी बारात लेकर आया है. वीडियो में दुल्हन की बहन और सहेलियां भी नजर आ रही है. उसके बाद कुछ ऐसा होता है कि सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

 

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दू्ल्हा राजा की तरह तैयार होकर दुल्हन से शादी करने उसके के गेट पर खड़ा है. तभी दुल्हन की बहने दरवाजे पर खड़े होकर दूल्हे का रास्ता रोक देती है. इसके साथ ही वह दूल्हे से पैसे भी मांगती है. तभी दूल्हे ने कुछ ऐसा जवाब दिया कि वहां खड़े सभी लोग जोर-जोर से हसंने लगे. दुल्हन की बहनों कहती है, 'आप हमें पैसे दो, आप राजा हो यार!'. इसके बाद दूल्हा बड़े फनी अंदाज में कहता है, 'ऐसा है कि पैसे मिलते हैं मेहनत के. आज में बहुत थका हुआ हूं, पैर दबाओं, कंधे दबाओं फिर पैसे मिलेंगे.' यह सुनते ही दूल्हे के पक्ष और उसके दोस्त जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

 

 

10 हजार से ज्यादा लोगों ने किया वीडियो लाइक

शादी की यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लोगों को दूल्हे का ये अंदाज काफी पसंद आया है. इस वीडियो को 10 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 99 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो को thehouseofbride नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया कि- 'ओहो दुल्हे राजा का एटिट्यूड' 

अन्य खबरें