MP Board Result: एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट इन दो चीजों के बिना नहीं कर पाएंगे चेक
- एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज शाम 4 बजे जारी किया जाएगा, जिसको छात्र mpbse.nic.in , mpresult.nic.in , mpbse.mponine.gov.in पर चेक सकते हैं.

एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज शाम 4 बजे जारी किया जाएगा, जिसको छात्र mpbse.nic.in , mpresult.nic.in , mpbse.mponine.gov.in पर चेक सकते हैं. इस बार 10वीं के छात्रों का रिजल्ट बिना परीक्षा के उनके वैकल्पिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया है. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार छात्रों की परीत्रा को रद्द किया गया था. छात्रों को भी इस बार रिजल्ट आना का काफी इंतजार है. वहीं जो छात्र अपने 10वीं के नतीजे चेक करना चाहते हैं उनको दो चीजों की जरूरत होगी.
पहला आपका दसवीं का रोल नंबर और एक एप्लीकेशन नंबर. इन दोनों चीजों के बिना आप नतीजे चेक नहीं कर पाएंगे. साल 2022 से मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ये फैसला किया है कि साल 2022 की 10वीं की परीक्षा बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति के आधार पर करवाई जाएगी. इसमें सिस्टम में विद्यार्थियों के 6 में से 5 सब्जेक्ट्स का रिजल्ट तैयार किया जाता है. साथ ही एमपी बोर्ड 1 सितंबर से 25 सितंबर के बीच 10वीं 12वीं क्लासेस की खास परीक्षा आयोजित करेगा, जो छात्र जुलाई में जारी होने वाले रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे वो इन परीक्षाओं में बैठ सकेंगे.
MP Board 10th Result: एमपी बोर्ड रिजल्ट mpbse.nic.in पर जाकर ऐसे करें चेक
इन छात्रों को सितंबर की खास परीक्षा के जरिए अपने मार्क्स सुधारने का मौका दिया जाएगा. बता दें कि परीक्षा के लिए इन्हें 1 अगस्त से 10 अगस्त 2021 तक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. बता दें कि इस बार मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट एकेडमिक ईयर के दौरान आयोजित हुई छमाही, प्री-बोर्ड परीक्षा, यूनिट टेस्ट और आंतरिक मूल्यांकन में छात्रों के प्रदर्शन के आधार किया गया है.
परीक्षा में न्यूनतम पासिंग मार्क्स नहीं लाने वाले छात्र ऐसे होंगे प्रमोट, जानें
अन्य खबरें
MP Board 10th Result: एमपी बोर्ड रिजल्ट mpbse.nic.in पर जाकर ऐसे करें चेक
परीक्षा में न्यूनतम पासिंग मार्क्स नहीं लाने वाले छात्र ऐसे होंगे प्रमोट, जानें
पेट्रोल डीजल आज 14 जुलाई का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में नहीं बढ़े दाम