इंदौर में लड़की को अगवा करने आए 15 से 20 बदमाश, डंडे से की भाई की भी पिटाई

Smart News Team, Last updated: Sat, 6th Mar 2021, 2:15 PM IST
  • इंदौर के गांव घोड़ाबड़ में 15 से 20 बदमाशों ने लड़की का अपहरण करने की कोशिश की. वहीं, जब भाई ने इसका विरोध किया तो उसके और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ भी बदमाशों ने मारपीट की.
प्रतीकात्मक तस्वीर

इंदौर. इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र के गांव घोडाबड़ में 15 से 20 बदमाशों द्वारा लड़की का अपहरण करने की कोशिश का मामला सामने आया है. बदमाश बाइक पर सवार होकर लड़की को अगवा करने के लिए आए थे. वहीं, जब इस बात को लेकर लड़की के भाई ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे भी डंडे और हथियारों से पीटना शुरू कर दिया. वह लड़की को खींचकर ले जाने लगे. लेकिन तभी गांव के अन्य लोग जाग गए, जिससे बदमाश मौके से फरार हो गए.

इस मामले को लेकर लड़की के परिजनों ने पुलिस में भी शिकायत की है, साथ ही चार बदमासों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया. खास बात तो यह है कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है. इस मामले को लेकर घोड़ाबड़ के संतोष ने बताया कि वह और उसका परिवार खाना खाकर सो गया था. तभी रात के 10 बजे के करीब किसी ने दरवाजा बजाया. जब बहन ने दरवाजा खोला तो सामने राहुल अपने साथियों के साथ खड़ा मिला. दरवाजा खुलते ही वह अंदर आए और बहन को खींचने लगे. संतोष के मुताबिक बहन का शोर सुनकर वह सभी जाग गए और जब विरोध किया तो बदमासों ने धारदार हथियारों और डंडे से हमला करना शुरू कर दिया.

जीजा-साला चला रहे केमिकल से कत्था बनाने का कारखाना, पुलिस ने किया गिरफ्तार

संतोष ने बताया कि बदमाशों ने उसकी पत्नी और मां के साथ मारपीट भी की और बहन को ले जाने लगे. वहीं, जब हमने शोर मचाया तो गांव के लोग जाग गए. गांव वालों को आता देख बदमाश वहां से धमकी देते हुए बाइक लेकर फरार हो गए. संतोष ने आगे बताया कि राहुल उसकी बहन को लंबे समय से परेशान कर रहा था. सिमरोल थाना प्रभारी के मुताबिक ग्राम घोडाबड़ में घर मे घुसकर मारपीट करने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें