इंदौर में स्वतंत्रता दिवस पर बीस साल बाद 26 कैदियों को जेल से मिली आजादी
- इंदौर में आज पिछले 20 सालों से जेल में बंद 26 कैदियों को मिली आजादी.कैदियों ने कहा कि अब अपराध करने वालों को समझाएंगे कि ऐसा कोई अपराध मत करों की बाद में पछताना पड़ा. सभी कैदी आजीवन सजा काट रहे थे.

इंदौर में आज स्वतंत्रता दिवस पर जेल में आजीवन सजा काट रहे 26 कैदियों को आजादी मिलने के बाद उनके परिजनों की आंखेे छलक उठी. ये सभी कैदी हत्या जैसे संगीन अपराधों में सजा काट रहे थे. सभी कैदियों को अच्छे व्यवहार के चलते जेल प्रशासन ने इन्हे रिहा किया.
जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने जानकारी दी कि सरकार के माफी आदेश का पालन करते हुए 26 कैदियों को रिहा किया गया है. सभी कैदी आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. इन सभी ने 20 साल की सजा पूरी कर ली. रिहाई के साथ ही कैदियों को एक प्रमाण पत्र भी दिया गया. ताकि पुलिस और समाज के लोग उन्हे परेशान नहीं करे.
इसके साथ ही जेल में की गई मजदूरी का मेहनताना भी आज आजादी के साथ ही सौंपा गया. कैदियों को यहां से रिहा करते समय यह बताया गया कि उन्होंने जो एक गलती कर अपने 20 साल यहां गुजारे हैं. वैसी गलती दोबारा ना करें और अपने परिवार के साथ अच्छे से रहें. काेरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ ही मास्क लगाने की सलाह भी दी गई.
अन्य खबरें
इंदौर में कोरोना का कहर, 9590 हुई कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या
इंदौर: स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर जनपद वासियों को दी बधाई
इंदौर: स्ट्रीट डॉग्स को लेकर डॉगीटाइजेशन ने चलाया 'भारतीय नस्ल सर्वप्रथम' अभियान
इंदौर: जीतू पटवारी का भाजपा पर हमला,कहा-मोदी सरकार में 10 फीसदी घटा आर्थिक ग्रोथ