इंदौर में सोशल साइट्स पर दोस्ती कर छात्रा से ठगे 4 लाख रूपए
- इंदौर में भंवरकुआं निवासी एक छात्रा से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर एक युवक ने खुद को लंदन का निवासी बता 4 लाख रूपए की ठगी कर ली. क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है.

एमपी के इंदौर में पीएससी की तैयारी कर रही भंवरकुआं निवासी एक छात्रा से एक युवक ने खुद को लंदन का बता कर 10 हजार पाउंड का गिफ्ट देने का वादा कर 4 लाख रूपए ठग लिए. क्राइम ब्रांच एएसपी राजेश दंडौतिया ने जानकारी दी है कि छात्रा भंवरकुआं निवासी है.
छात्रा ने शिकायत की है कि करीब चार महीने पहले इंस्ट्राग्राम पर डॉ एंटोनियो विलियम्स नामक शख्स से दोस्ती हुई. उसने दोस्ती बढ़ाई और मैसेज करने लगा. उसने कहा वह गिफ्ट के रूप में दस हजार पाउंड भेज रहा है. अपने ही गिरोह के लोगों से कोरियर वाला बनकर विदेशी मुद्रा के पार्सल को लेकर विभिन्न तरह की प्रक्रियाएं करवाई और कस्टम क्लियर सर्टिफिकेट लेने के नाम पर अलग-अलग किश्तों में 4 लाख रुपए ठग लिए. छात्रा ने क्राइम ब्रांच को बताया कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. फिलहाल क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अन्य खबरें
इंदौर :मुंबई से भी जुड़ा एडीएस-बी सिस्टम,लैंडिंग करने की सटीक जानकारी मिल सकेगी
फीस माफी की मांग कांग्रेसियों को पड़ी भारी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इंदौर: अगस्त माह के 16 दिनों में तीन बार संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 200 पार
आजादी के अर्थ हुए बेमाने, इंदौर में दलितों को नहीं मिला श्मशान