इंदौर: रात में भटक रही थी 72 साल की बुजुर्ग महिला, पुलिस ने पोते से मिलवाया
- इंदौर शहर इंसानियत की एक मिसाल देखने को मिली है. पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी से नई मिसाल पेश की है. दरअसल, पुलिस को मिशन अस्पताल के पास एक चर्च में रात को अकेली बैठी 72 साल की बुजुर्ग महिला मिली थी.जिसके बाद पुलिस ने महिला को वन स्टॉप सेंटर में पहुंचा दिया था.

इंदौर.इंदौर शहर इंसानियत की एक मिसाल देखने को मिली है. पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी से नई मिसाल पेश की है. दरअसल, पुलिस को मिशन अस्पताल के पास एक चर्च में रात को अकेली बैठी 72 साल की बुजुर्ग महिला मिली थी. महिला को ना तो अपने घर का पता था और ना ही वह किसी का फोन नंबर बता पाने में समर्थ थी. जिसके बाद पुलिस ने महिला को वन स्टॉप सेंटर में पहुंचा दिया था. हालांकि, अब 6 दिनों बाद महिला के परिजनों को खोज लिया गया है. हालांकि, अब महिला को उसके बेटे और पोते को सौंप दिया गया है.
सांवेर उपचुनाव में आंठवे दौर के बाद तुलसी सिलावट को मिली 13974 मतों की बढ़त
बता दें, 3 नवंबर को संयोगितागंज थाने पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान सावित्री बाई नाम की महिला रात में अकेली बैठी दिखी. उन्होंने उसके घर का पता पूछा तो वह बताने में असमर्थ थी. जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से महिला को वन स्टॉप सेंटर पहुंचा दिया गया. उस दिन से वृद्ध महिला सेंटर में ही रह रही थी. महिला की काउंसिलिंग के दौरान उससे बेटे, घर और अन्य जानकारी ली गई. जिसके बाद उसके घरवालों को ढूंढ़ा गया.
वहीं, इस मामले में सावित्री बाई के बेटे ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गांव में रहते हैं. राजेंद्रनगर में वह काम करता है. दिनभर काम में रहता है इसलिए अम्मा घर से निकल गई थी. वे लोग भी कई दिनों से परेशान हो रहे थे. बेटे ने कहा कि अब वह अम्मा को गांव के घर में रखेगा. सभी के साथ रहेगी तो घर से नहीं निकलेगी. इंदौर में घर में ध्यान देने वाला कोई नहीं है. अम्मा रोज तो शाम को वापस आ जाती थी बस उस दिन से नहीं आई.
अन्य खबरें
IIT इंदौर ने वेबसाइट हैक करके किया भारत का नाम रोशन, विश्व में पाया 8वां स्थान
इंदौर: सीवरेज की पुरानी लाइनें हुई फेल, बड़े झालमेल का मामला आया सामने