इंदौर: युवती ने मांगी लिफ्ट फिर बाइक सवार दो बदमाशों के साथ युवक को मारी चाकू, मौत
- इंदौर के सत्यसाईं चौराहा और मुंबई अस्पताल के बीच रात के अंधेरे में लिफ्ट के बहाने एक लड़की ने युवक को मौत के घाट उतार दिया. सबसे पहले लड़की ने लिफ्ट मांगी फिर यौन संबंध बनाने का ऑफर दिया फिर युवक की चेन छीनकर उसे दनादन चाकू घोपकर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

इंदौर: इंदौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इंदौर के सत्यसाईं चौराहा और मुंबई अस्पताल के बीच रात के अंधेरे में लिफ्ट के बहाने एक लड़की ने युवक को मौत के घाट उतार दिया. सबसे पहले लड़की ने लिफ्ट मांगी फिर यौन संबंध बनाने का ऑफर दिया फिर युवक की चेन छीनकर उसे दनादन चाकू घोपकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद से इलाके में दहशत है. क्योंकि पिछले 5 दिनों में ये तैयारी हत्या बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
मिली जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार रात करीब 1:30 बजे इंदौर के सत्य साईं चौराहा और मुंबई अस्पताल के बीच घटी है. बताया जा रहा है कि अरुण नगर रीवा निवासी 26 वर्षीय दिव्यांशु महालक्ष्मी नगर में किराए के मकान में रहता था. वह रियल एस्टेट कंपनी फ्यूचर लैंड मार्क में सीनियर सेल्स डायरेक्टर के पद पर था. बुधवार रात वो अपने कर्मचारी सतीश सिंह यादव के साथ स्कूटर से घर लौट रहा था. सत्य साईं चौराहा और मुंबई अस्पताल के बीच दो बदमाश और एक युवती ने दोनों को रोक लिया. बदमाशों ने पहले तो लड़की के लिए लिफ्ट मांगी और कहा कि खजराना रोड छोड़ देना.
बताया जा रहा है कि युवती गाड़ी से उतर कर दिव्यांशु के करीब आकर कहने लगी कि मुझसे संबंध बनाओगे क्या. युवती ने दिव्यांशु को बातों में उलझा रखा और उसके गले से सोने की मोटी चेन झपट ली. युवती ने फिर हाथ पीठ कान पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिव्यांशु को घायल कर मौके से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक घायल दिव्यांशु को उसके कर्मचारी सतीश स्कूटर से रूम तक ले गया और उसे लेटा कर सो गया. सुबह 8 बजे देवांशु की मौत हो चुकी थी. फिलहाल कर्मचारी सतीश के बयानों पर मामले की तफ्तीश में जुटी है.
अन्य खबरें
इंदौर में घर के बाहर बैठी महिला को लगी गोली, किसने कहां से चलाई, पुलिस जांच शुरु
पेट्रोल डीजल आज 8 अक्टूबर का रेट: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर में कीमतें बढ़ी
इंदौर: मंदिर में भगवान को चोरी का सामान चढ़ा रहे 'धार्मिक' चोर गिरफ्तार