इंदौर कोविड सेंटर में नहीं जाने वाले संक्रमित ग्रामीणों के घरों की काटी बिजली

Smart News Team, Last updated: Fri, 14th May 2021, 11:16 AM IST
  • इंदौर के देपालपुर विधानसभा क्षेत्र में कोविड केयर सेंटर में इलाज कराने नही जाने वाले ग्रामीणों की काटी जा रही है बिजली, प्रशासन पर कांग्रेस विधायक विशाल पटेल ने उठाये सवाल तो मंत्री तुलसी सिलावट ने दोषियों पर कार्रवाई की बात कही .
प्रतिकात्मक तस्वीर

इंदौर. मध्यप्रदेश के सबसे बड़े कोरोना हॉट स्पॉट इंदौर में ग्रामीण क्षेत्रो में फैल रहे संक्रमण को लेकर प्रशासन और सरकार विशेष अभियान के तहत संक्रमण की रोकथाम के लिये चेन तोड़ने के प्रयास में जुटी हुई है, आशा कार्यकर्ताओं से लेकर डॉक्टर्स और प्रशासन की टीम जमीनी स्तर पर जमकर मेहनत में जुट गई है. हालांकि प्रशासन के प्रयासों को उस वक्त झटका लग गया जब होम आईसलोशेन के मरीजो ने कोविड केयर सेंटर जाने से इंकार कर दिया ऐसे में अब ऐसे संक्रमित लोगो के घरों की बिजली काटी जाने की शिकायत भी मिलने लगी है .

 

एक दिन पहले ही इंदौर के देपालपुर में  तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह और पटवारी प्रदीप चौहान एक टीम के साथ खजराया गांव पहुंचे थे और उन्होंने गब्बू नामक संक्रमित को होम आइसोलेशन से कोविड केयर सेंटर में ट्रांसफर कराने का प्रयास करने लगे तो तब ही गब्बू के बेटे अर्जुन ने तहसीलदार और पटवारी पर हमला बोलकर चांटे बरसा दिए जिसके बाद अधिकारियों की शिकायत पर दोनो के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.

इधर, इसी मामले के सामने आने के बाद देपालपुर से कांग्रेस विधायक विशाल पटेल ने आपत्ति दर्ज कराई और प्रशासन पर आरोप लगाया की वो संक्रमितों के कोविड केयर सेंटर नही जाने पर बिजली काट रहे है जो कि उचित नही है . उन्होंने कहा कि प्रशासन, ग्रामीणों को विश्वास में लेकर काम करे तो वो आसानी से मान जाएंगे लेकिन प्रशासन जबर्दस्ती बिजली काटकर लोगो को परेशान करेगा तो खजराया गांव जैसी घटना सामने आएगी .विधायक पटेल ने कहा कि इन दिनों देपालपुर क्षेत्र में एक नया काम शुरू हो गया है . जो लोग होम आइसोलेशन में हैं. उन पर यह दबाव बनाया जा रहा है कि वह अपना घर छोड़ दें और प्रशासन द्वारा बनाए गए कोविड केयर सेंटर में चले जाएं . जिन लोगों द्वारा इस तरह सेंटर में जाने से इनकार किया जा रहा है , उन लोगों के घरों की बिजली प्रशासन के निर्देश पर काटी जा रही है। तहसीलदार , पटवारी खुद बिजली विभाग की टीम को ले जाकर ऐसे नागरिकों के घरों की बिजली कटवा रहे हैं .

कांग्रेस विधायक विशाल पटेल ने कहा कि इस तरह की घटना उनके विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चांदेर, पिपलोदा सहित कई गांव में हो चुकी है . चांदेर में कृपाराम और शुभम हरिराम तथा पिपलोदा में मेहरबान सिंह सोलंकी और सिसोदिया के घर की बिजली काटी गई है . उन्होंने चेतावनी दी कि प्रशासन इस तरह की हरकत करने से बाज आए . इस पर बैठक में मौजूद इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने विधायक पटेल को विश्वास दिलाया कि बिजली काटने के मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें